Home LAW धारा 265J CrPC | Section 265J CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 265J CrPC | Section 265J CrPC in Hindi | CrPC Section 265J

1218
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “व्यावृत्ति | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 265J क्या है | section 265J CrPC in Hindi | Section 265J in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 265J | Savingsके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 265J |  Section 265J in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 265J in Hindi ] –

व्यावृत्ति—

इस अध्याय के उपबंध इस संहिता के किन्हीं अन्य उपबंधों में अन्तर्विष्ट उनसे असंगत किसी बात के होते हुए भी प्रभावी होंगे और ऐसे अन्य उपबंधों में किसी बात का यह अर्थ नहीं लगाया जाएगा कि वह इस अध्याय के किसी उपबंध के अर्थ को सीमित करती है।

स्पष्टीकरण-इस अध्याय के प्रयोजनों के लिए, “लोक अभियोजक” पद का बही अर्थ होगा जो धारा 2 के खंड (प) के अधीन उसका है और इसमें धारा 25 के अधीन नियुक्त सहायक लोक अभियोजक सम्मिलित है।

धारा 265J CrPC

[ CrPC Sec. 265J in English ] –

“ Savings ”–

The provisions of this Chapter shall have effect notwithstanding anything inconsistent therewith contained in any other provisions of this Code and nothing in such other provisions shall be construed to constrain the meaning of any provision of this Chapter.

धारा 265J CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here