Home LAW धारा 25 भ्रष्टाचार अधि. | Section 25 Prevention of corruption act Hindi

धारा 25 भ्रष्टाचार अधि. | Section 25 Prevention of corruption act Hindi

1007
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ सेना, नौसेना और वायुसेना संबंधी या अन्य विधियों का प्रभावित नहीं होना | भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 25 क्या है | Section 25 Prevention of corruption act in hindi | Section 25 of Prevention of corruption act | धारा 25 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम | Military, Naval and Air Force or other law not to be affectedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 25 |  Section 25 of Prevention of corruption act

[ Prevention of corruption act Sec. 25 in Hindi ] –

सेना, नौसेना और वायुसेना संबंधी या अन्य विधियों का प्रभावित नहीं होना-

(1) इस अधिनियम की कोई बात सेना अधिनियम, 1950 (1950 का 45), वायु सेना अधिनियम, 1950 (1950 का 46), नौसेना अधिनियम, 1957 (1957 का 62), सीमा सुरक्षा बल अधिनियम, 1968 (1968 का 47), तटरक्षक अधिनियम, 1978 (1978 का 30) और राष्ट्रीय सुरक्षक अधिनियम, 1986 (1986 का 47) के अधीन किसी न्यायालय या अन्य प्राधिकारी द्वारा प्रयोक्तब्य अधिकारिता को, या उसको लागू होने वाली प्रक्रिया को प्रभावित नहीं करेगी।

(2) शंकाओं के निराकरण के लिए घोषित किया जाता है कि ऐसी विधि के प्रयोजनार्थ जो उपधारा (1) में निर्दिष्ट है, विशेष न्यायाधीश का न्यायालय सामान्य दांडिक न्याय का न्यायालय समझा जाएगा।

धारा 25 Prevention of corruption act

[ Prevention of corruption act Sec. 25 in English ] –

Military, Naval and Air Force or other law not to be affected ”–

(1) Nothing in this Act shall affect the jurisdiction exercisable by, or the procedure applicable to, any court or other authority under the Army Act, 1950 (45 of 1950), the Air Force Act, 1950 (46 of 1950), the Navy Act, 1957 (62 of 1957), the Border Security Force Act, 1968 (47 of 1968), the Coast Guard Act, 1978 (30 of 1978) and the National Security Guard Act, 1986 (47 of 1986). 

(2) For the removal of doubts, it is hereby declared that for the purposes of any such law as is referred to in sub-section (1), the court of a special Judge shall be deemed to be a court of ordinary criminal justice. 

धारा 25 Prevention of corruption act

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम  

Pdf download in hindi

Prevention of corruption act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here