Home LAW भारतीय वन अधिनियम धारा 24 | Section 24 of Indian Forest Act...

भारतीय वन अधिनियम धारा 24 | Section 24 of Indian Forest Act in Hindi

888
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको “मंजूरी के बिना अधिकारों का अन्य-संक्रामण न किया जाएगा | भारतीय वन अधिनियम धारा 24  | Section 24 of Indian Forest Act in Hindi | Section 24 Forest Act in Hindi | भारतीय वन अधिनियम की धारा 24 | Rights not to be alienated without sanctionके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय वन अधिनियम धारा 24 | Section 24 of Indian Forest Act in Hindi

[ Indian Forest Act Section 24 in Hindi ] –

मंजूरी के बिना अधिकारों का अन्यसंक्रामण  किया जाएगा

(1) धारा 23 में विनिर्दिष्ट किसी बात के होते हुए भी ऐसा कोई अधिकार, जो धारा 15 की उपधारा (2) के खण्ड (ग) के अधीन चालू रखा गया है, राज्य सरकार की मंजूरी के बिना अनुदान द्वारा, विक्रय द्वारा, पट्टे द्वारा, बन्धक द्वारा या अन्यथा अन्यसंक्रान्त न किया जाएगाः

परन्तु जबकि ऐसा कोई अधिकार किसी भूमि या गृह से अनुलग्न है तब वह ऐसी भूमि या गृह के साथ बेचा जा सकेगा या अन्यथा अन्यसंक्रान्त किया जा सकेगा ।

(2) ऐसे किसी अधिकार के प्रयोग में अभिप्राप्त कोई इमारती लकड़ी या वन-उपज, उस मात्रा तक के सिवाय, जो धारा 14 के अधीन अभिलिखित आदेश में मंजूर की गई हो, बेची या विनियमित न की जा सकेगी ।

भारतीय वन अधिनियम धारा 24

[ Indian Forest Act Section 24 in English ] –

Rights not to be alienated without sanction”–

(1) Notwithstanding anything contained in section 23, no right continued under clause (c) of sub-section (2) of section 15 shall be alienated by way of grant, sale, lease mortgage or otherwise, without the sanction of the State Government: 

Provided that, when any such right is appendant to any land or house, it may be sold or otherwise alienated with such land or house. 

(2) No timber or other forest-produce obtained in exercise of any such right shall be sold or bartered except to such extent as may have been admitted in the order recorded under section 14. 

भारतीय वन अधिनियम धारा 24


भारतीय वन अधिनियम 1927  

PDF download in Hindi

Indian Forest Act 1927

PDF download in English 


Section 1 Forest Act in Hindi Section 1 Forest Act in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here