Home LAW धारा 23 पॉक्सो एक्ट | Section 23 Pocso Act in Hindi

धारा 23 पॉक्सो एक्ट | Section 23 Pocso Act in Hindi [ Pdf Download ]

2747
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “मिडिया के लिए प्रक्रिया | पॉक्सो एक्ट की धारा 23 क्या है | Section 23 Pocso Act in Hindi | Section 23 of Pocso Act | धारा 23 पॉक्सो एक्ट | procedure for media के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

पॉक्सो एक्ट की धारा 23 |  Section 23 of Pocso Act

[ Pocso Act Sec. 23 in Hindi ] –

मिडिया के लिए प्रक्रिया .-

(1) कोई व्यक्ति, किसी भी प्रकार के मीडिया या स्टूडियो या फोटो चित्रण संबंधी सुविधाओं से, कोई पूर्ण या अधिप्रमाणित सूचना रखे बिना, किसी बालक के संबंध में कोई ऐसी रिपोर्ट नहीं करेगा या उस पर कोई ऐसी टीका-टिप्पणी नहीं करेगा जिससे उसकी ख्याति का हनन या उसकी निजता का अतिलंघन होना प्रभावित होता हो।

(2) किसी मीडिया में कोई रिपोर्ट, बालक की पहचान को, जिसके अंतर्गत उसका नाम, पता, फोयेचित्र, परिवार के व्यौरे, विद्यालय, पड़ोस या कोई ऐसी अन्य विशिष्टियां भी हैं, जिनसे बालक की पहचान का प्रकटन होता हो, प्रकट नहीं करेगीः

परन्तु ऐसे कारणों से जो अभिलिखित किए जाएंगे, अधिनियम के अधीन मामले का विचारण करने के लिए सक्षम विशेष न्यायालय ऐसे प्रकटन के लिए अनुज्ञात कर सकेगा यदि उसकी राय में ऐसा प्रकटन, बालक के हित में है।

(3) मीडिया या स्टूडियो या फोटो चित्रण संबंधी सुविधाओं का कोई प्रकाशक या स्वामी, संयुक्त रूप से और पृथक् रूप से अपने कर्मचारी के कार्यों और लोपों के लिए दायित्वाधीन होगा।

(4) कोई व्यक्ति जो उपधारा (1) या उपधारा (2) के उपबंधों का उल्लंघन करेगा, किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि छह मास से कम की नहीं होगी किन्तु जो एक वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दंडित किए जाने के लिए दायी होगा।

धारा 23 Pocso Act

[ Pocso Act Sec. 23 in English ] –

“Procedure for media ”–

(1) No person shall make any report or present comments on any child from any  form of media or studio or photographic facilities without having complete and authentic  information, which may have the effect of lowering his reputation or infringing upon his privacy 

(2) No reports in any media shall disclose, the identity of a child including his name, address, photograph, family details, school, neighbourhood or any other particulars which may lead to disclosure of identity of the child

Provided that for reasons to be recorded in writing, the Special Court, competent to try the case under the Act, may permit such disclosure, if in its opinion such disclosure is in the interest of the child

(3) The publisher or owner of the media or studio or photographic facilities shall be jointly and severally liable for the acts and omissions of his employee

(4) Any person who contravenes the provisions of subsection (1) or subsection (2) shall be liable to be punished with imprisonment of either description for a period which shall not be less than six months but which may extend to one year or with fine or with both.

धारा 23 Pocso Act

पॉक्सो एक्ट 

Pdf download in hindi

Pocso Act

Pdf download in English 

Dowry prohibition act 1961 PDF Dowry prohibition act 1961 PDF

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here