Home LAW धारा 227 संविदा अधिनियम | Section 227 Indian Contract act in Hindi

धारा 227 संविदा अधिनियम | Section 227 Indian Contract act in Hindi

1560
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “मालिक कहां तक आबद्ध है जबकि अभिकर्ता प्राधिकार से आगे बढ़ जाता है | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 227 क्या है | Section 227 Indian Contract act in Hindi | Section 227 of Indian Contract act | धारा 227 भारतीय संविदा अधिनियम | Principal how far bound, when agent exceeds authorityके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 227 |  Section 227 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 227 in Hindi ] –

मालिक कहां तक आबद्ध है जबकि अभिकर्ता प्राधिकार से आगे बढ़ जाता है –

जबकि कोई अभिकर्ता उससे अधिक करता है जितना करने के लिए वह् प्राधिकृत है और जबकि जो कुछ वह करता है उसका वह भाग, जो उसके प्राधिकार के भीतर है, उस भाग से, जो उसके प्राधिकार के परे है, पृथक् किया जा सकता है तो जो कुछ वह करता है उसका केवल उतना ही भाग, जितना उसके प्राधिकार के भीतर है, उसके और उसके मालिक के बीच आबद्धकर है।

दृष्टांत

क, जो एक पोत और स्थोरा का स्वामी है, ख को उस पोत का 4,000 रुपए का बीमा उपाप्त करने के लिए प्राधिकृत करता है । ख पोत का 4,000 रुपए का एक बीमा और स्थोरा का समान राशि का दूसरा बीमा उपाप्त करता है। क पोत के बीमे के लिए प्रीमियम देने को आबद्ध है किन्तु स्थोरा के बीमे के लिए प्रीमियम देने को नहीं।

धारा 227 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 227 in English ] –

“Principal how far bound, when agent exceeds authority”–

When an agent does more than he is authorized to do, and when the part of what he does, which is within his authority, can be separated from the part which is beyond his authority, so much only of what he does as is within his authority is binding as between him and his principal.

Illustration

A, being owner of a ship and cargo, authorizes B to procure an insurance for 4,000 rupees on the ship. B procures a policy for 4,000 rupees on the ship, and another for the like sum on the cargo. A is bound to pay the premium for the policy on the ship, but not the premium for the policy on the cargo.

 

धारा 227 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here