Home LAW धारा 226 संविदा अधिनियम | Section 226 Indian Contract act in Hindi

धारा 226 संविदा अधिनियम | Section 226 Indian Contract act in Hindi

2157
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “अभिकर्ता की संविदाओं का प्रवर्तन और उनके परिणाम | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 226 क्या है | Section 226 Indian Contract act in Hindi | Section 226 of Indian Contract act | धारा 226 भारतीय संविदा अधिनियम | Enforcement and consequences of agent’s contractsके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 226 |  Section 226 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 226 in Hindi ] –

अभिकर्ता की संविदाओं का प्रवर्तन और उनके परिणाम –

अभिकर्ता के माध्यम से की गई संविदाएं और अभिकर्ता द्वारा किए गए कार्यों से उद्भूत बाध्यताएं उसी प्रकार प्रवर्तित कराई जा सकेंगी और उनके वे ही विधिक परिणाम होंगे मानो वे संविदाएं और कार्य स्वयं मालिक द्वारा किए गए हों।

दृष्टांत

(क) ख से माल क यह जानते हुए कि ख उनके विक्रय के लिए अभिकर्ता है, किन्तु यह न जानते हुए कि मालिक कौन है, खरीदता है । ख का मालिक क से उस माल की कीमत का दावा करने का हकदार है और मालिक द्वारा लाए गए वाद में मालिक के दावे के विरुद्ध के वह ऋण, जो उसे ख को शोध्य हो, मुजरा नहीं करा सकता।

(ख) ख का अभिकर्ता क जिसे उसकी ओर से धन प्राप्त करने का प्राधिकार है, ग से ख को शोध्य कुछ धनराशि प्राप्त करता है। उक्त धन ख देने को बाध्यता से ग उन्मोचित हो जाता है।

धारा 226 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 226 in English ] –

“Enforcement and consequences of agent’s contracts”–

Contracts entered into through an agent, and obligations arising from acts done by an agent, may be enforced in the same manner, and will have the same legal consequences, as if the contracts had been entered into and the acts done by the principal in person.

Illustrations

(a) A buys goods from B, knowing that he is an agent for their sale, but not knowing who is the principal. B‟s principal is the person entitled to claim from A the price of the goods, and A cannot, in a. suit by the principal, set-off against that claim a debt due to himself from B.

(b) A, being B‟s agent with authority to receive money on his behalf, receives from C a sum of money due to B. C is discharged of his obligation to pay the sum in question to B.

 

धारा 226 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here