आज के इस आर्टिकल में मै आपको “अधिनियम का अध्यारोही प्रभाव होना | सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 22 क्या है | Section 22 RTI Act in hindi | Section 22 of Right to information act | धारा 22 सूचना का अधिकार अधिनियम | Act to have overriding effect ” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 22 | Section 22 of Right to information act | Section 22 RTI Act in Hindi
[ RTI Act Sec. 22 in Hindi ] –
अधिनियम का अध्यारोही प्रभाव होना-
इस अधिनियम के उपबंध, शासकीय गुप्त बात अधिनियम, 1923 (1923 का 19) और तत्समय प्रवृत्त किसी अन्य विधि में या इस अधिनियम से अन्यथा किसी विधि के आधार पर प्रभाव रखने वाली किसी लिखत में, उससे असंगत किसी बात के होते हुए भी, प्रभावी होंगे ।
धारा 22 Right to information act
[ Right to information act Sec. 22 in English ] –
“ Act to have overriding effect ”–
The provisions of this Act shall have effect notwithstanding anything inconsistent therewith contained in the Official Secrets Act, 1923 (19 of 1923), and any other law for the time being in force or in any instrument having effect by virtue of any law other than this Act.
धारा 22 RTI Act
सूचना का अधिकार अधिनियम
Right to information act
![]() ![]() |
![]() ![]() |