Home LAW धारा 192 संविदा अधिनियम | Section 192 Indian Contract act in Hindi

धारा 192 संविदा अधिनियम | Section 192 Indian Contract act in Hindi

1927
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “उचित तौर पर नियुक्त उपाभिकर्ता द्वारा मालिक का प्रतिनिधित्व | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 192 क्या है | Section 192 Indian Contract act in Hindi | Section 192 of Indian Contract act | धारा 192 भारतीय संविदा अधिनियम | Representation of principal by sub-agent properly appointedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 192 |  Section 192 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 192 in Hindi ] –

उचित तौर पर नियुक्त उपाभिकर्ता द्वारा मालिक का प्रतिनिधित्व-

जहां कि उपाभिकर्ता उचित तौर पर नियुक्त किया गया है वहां, जहां तक पर-व्यक्तियों का सम्बन्ध है, मालिक का प्रतिनिधित्व वह अभिकर्ता करता है, और मालिक उसके कार्यों से ऐसे ही आबद्ध और उनके लिए ऐसे ही उत्तरदायी है मानो वह मालिक द्वारा मूलतः नियुक्त अभिकर्ता हो।

उपाभिकर्ता के लिए अभिकर्ता का उत्तरदायित्व–अभिकर्ता उपाभिकर्ता के कार्यों के लिए मालिक के प्रति उत्तरदायी है।

उपाभिकर्ता का उत्तरदायित्व-उपभिकर्ता अपने कार्यों के लिए अभिकर्ता के प्रति उत्तरदायी है, किन्तु कपट या जानबूझकर किए गए दोष की दशा को छोड़कर मालिक के प्रति उत्तरदायी नहीं है।

धारा 192 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 192  in English ] –

“Representation of principal by sub-agent properly appointed”–

Where a sub-agent is properly appointed, the principal is, so far as regards third persons, represented by the sub-agent, and is bound by and responsible for his acts, as if he were an agent originally appointed by the principal.

Agent’s responsibility for sub-agent.—The agent is responsible to the principal for the acts of the sub-agent.

Sub-agent’s responsibility.—The sub-agent is responsible for his acts to the agent, but not to the principal, except in cases of fraud or wilful wrong.

 

धारा 192 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here