Home LAW धारा 18 भ्रष्टाचार अधि. | Section 18 Prevention of corruption act Hindi

धारा 18 भ्रष्टाचार अधि. | Section 18 Prevention of corruption act Hindi

962
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “  बैंककार बहियों के निरीक्षण की शक्ति | भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 18 क्या है | Section 18 Prevention of corruption act in hindi | Section 18 of Prevention of corruption act | धारा 18 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम | Power to inspect bankers’ booksके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 18 |  Section 18 of Prevention of corruption act

[ Prevention of corruption act Sec. 18 in Hindi ] –

 बैंककार बहियों के निरीक्षण की शक्ति-

यदि प्राप्त जानकारी से या अन्यथा किसी पुलिस अधिकारी के पास किसी ऐसे अपराध के किए जाने का संदेह करने का कारण है जिसका अन्वेषण करने के लिए वह धारा 17 के अधीन सशक्त है और वह समझता है कि ऐसे अपराध का अन्वेषण या जांच करने के प्रयोजन के लिए किन्हीं बैंककार बहियों का निरीक्षण करना आवश्यक है तो तत्समय प्रवृत्त किसी विधि में किसी बात के होते हुए भी वह किन्हीं बैंककार बहियों का वहां तक निरीक्षण कर सकेगा जहां तक वे उस व्यक्ति के, जिसके द्वारा अपराध किए जाने का संदेह है या किसी अन्य व्यक्ति के, जिसके द्वारा ऐसे व्यक्ति के निमित्त धन धारण किए जाने का संदेह है, लेखाओं से संबंधित हैं, और उसमें से सुसंगत प्रविष्टियों की प्रमाणित प्रतियां ले सकेगा या लिवा सकेगा तथा संबंधित बैंक उस पुलिस अधिकारी की, इस धारा के अधीन उसकी शक्तियों के प्रयोग में, सहायता करने के लिए आबद्ध होगा:

परंतु किसी व्यक्ति के लेखाओं के संबंध में इस उपधारा के अधीन किसी शक्ति का प्रयोग पुलिस अधीक्षक की पंक्ति से नीचे के किसी पुलिस अधिकारी द्वारा नहीं किया जाएगा जब तक कि वह पुलिस अधीक्षक की पंक्ति के या उससे ऊपर के किसी पुलिस अधिकारी द्वारा इस निमित्त विशेष रूप से प्राधिकृत न कर दिया गया हो।

स्पष्टीकरण—इस धारा में “बैंक” और “बैंककार बही पदों के वे ही अर्थ होंगे जो बैंककार बही साक्ष्य अधिनियम, 1891 (1891 का 18) में हैं।

धारा 18 Prevention of corruption act

[ Prevention of corruption act Sec. 18 in English ] –

Power to inspect bankers’ books”–

If from information received or otherwise, a police officer has reason to suspect the commission of an offence which he is empowered to investigate under section 17 and considers that for the purpose of investigation or inquiry into such offence, it is necessary to inspect any bankers’ books, then, notwithstanding anything contained in any law for the time being in force, he may inspect any bankers’ books in so far as they relate to the accounts of the persons suspected to have committed that offence or of any other person suspected to be holding money on behalf of such person, and take or cause to be taken certified copies of the relevant entries therefrom, and the bank concerned shall be bound to assist the police officer in the exercise of his powers under this section: 

Provided that no power under this section in relation to the accounts of any person shall be exercised by a police officer below the rank of a Superintendent of Police, unless he is specially authorised in this behalf by a police officer of or above the rank of a Superintendent of Police. 

Explanation.—In this section, the expressions “bank” and “bankers’ books” shall have the meanings respectively assigned to them in the Bankers’ Books Evidence Act, 1891 (18 of 1891). 

धारा 18 Prevention of corruption act

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम  

Pdf download in hindi

Prevention of corruption act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here