Home LAW धारा 153 CrPC | Section 153 CrPC in Hindi | CrPC Section...

धारा 153 CrPC | Section 153 CrPC in Hindi | CrPC Section 153

3802
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “बाटों और मापों का निरीक्षण | दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 153 क्या है | section 153 CrPC in Hindi | Section 153 in The Code Of Criminal Procedure | CrPC Section 153 | Inspection of weights and measures के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 153 |  Section 153 in The Code Of Criminal Procedure

[ CrPC Sec. 153 in Hindi ] –

बाटों और मापों का निरीक्षण–

(1) कोई पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी उस थाने की सीमाओं के अंदर किसी स्थान में, जब कभी उसके पास यह विश्वास करने का कारण है कि ऐसे स्थान में कोई बाट, माप या तोलने के उपकरण हैं जो खोटे हैं, वहां प्रयुक्त या रखे हुए किन्हीं बाटों या मापों या तोलने के उपकरणों के निरीक्षण या तलाशी के प्रयोजन के लिए वारंट के बिना प्रवेश कर सकता है।

(2) यदि वह उस स्थान में कोई ऐसे बाट, माप या तोलने के उपकरण पाता है जो खोटे हैं तो वह उन्हें अभिगृहीत कर सकता है और ऐसे अभिग्रहण की इत्तिला अधिकारिता रखने वाले मजिस्ट्रेट को तत्काल देगा।

धारा 153 CrPC

[ CrPC Sec. 153 in English ] –

“Inspection of weights and measures ”–

(1) Any officer in charge of a police station may, without a warrant, enter any place within the limits of such station for the purpose of inspecting or searching for any weights or measures or instruments for weighing, used or kept therein, whenever he has reason to believe that there are in such place any weights, measures or instruments for weighing which are false.
(2) If he finds in such place any weights, measures or instruments for weighing which are false, he may seize the same, and shall forthwith give information of such seizure to a Magistrate having jurisdiction.

धारा 153 CrPC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here