Home LAW धारा 148 संविदा अधिनियम | Section 148 Indian Contract act in Hindi

धारा 148 संविदा अधिनियम | Section 148 Indian Contract act in Hindi

3161
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको उपनिधान”, “उपनिधाता” और “उपनिहिती की परिभाषा | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 148 क्या है | Section 148 Indian Contract act in Hindi | Section 148 of Indian Contract act | धारा 148 भारतीय संविदा अधिनियम | “Bailment” “bailor” and “bailee” definedके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 148 |  Section 148 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 148 in Hindi ] –

“उपनिधान”, “उपनिधाता” और “उपनिहिती की परिभाषा-

“उपनिधान” एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति को किसी प्रयोजन के लिए इस संविदा पर माल का परिदान करना है कि जब वह प्रयोजन पूरा हो जाए तब वह लौटा दिया जाएगा; या उसे परिदान करने वाले व्यक्ति के निदेशों के अनुसार अन्यथा व्ययनित कर दिया जाएगा। माल का परिदान करने वाला व्यक्ति “उपनिधाता” कहलाता है । वह व्यक्ति, जिसको वह परिदत्त किया जाता है “उपनिहिती” कहलाता है।

स्पष्टीकरण–यदि वह व्यक्ति, जो किसी अन्य के माल पर पहले से ही कब्जा रखता है, उसका धारण उपनिहिती के रूप में करने की संविदा करता है तो वह् तद्द्वारा उपनिहिती हो जाता है और माल का स्वामी उसका उपनिधाता हो जाता है यद्यपि वह माल उपनिधान के तौर पर परिदत्त न किया गया हो।

धारा 148 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 148  in English ] –

““Bailment” “bailor” and “bailee” defined”–

A “bailment” is the delivery of goods by one person to another for some purpose, upon a contract that they shall, when the purpose is accomplished, be returned or otherwise disposed of according to the directions of the person delivering them. The person delivering the goods is called the “bailor”. The person to whom they are delivered is called, the “bailee”.

Explanation.—If a person already in possession of the goods of another contracts to hold them as a bailee, he thereby becomes the bailee, and the owner becomes the bailor of such goods, although they may not have been delivered by way of bailment.

 

धारा 148 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here