आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ धारा 8, धारा 9 और धारा 12 के अधीन अभ्यासत: अपराध करना | भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 14 क्या है | Section 14 Prevention of corruption act in hindi | Section 14 of Prevention of corruption act | धारा 14 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम | Habitual committing of offence under sections 8, 9 and 12” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 14 | Section 14 of Prevention of corruption act
[ Prevention of corruption act Sec. 14 in Hindi ] –
धारा 8, धारा 9 और धारा 12 के अधीन अभ्यासत: अपराध करना–
जो कोई :
(क) धारा 8 या धारा 9 के अधीन दंडनीय कोई अपराध अभ्यासतः करेगा ; या
(ख) धारा 12 के अधीन दंडनीय कोई अपराध अभ्यासतः करेगा, वह इतनी अवधि के लिए जो [पांच वर्ष से कम की नहीं होगी किंतु जो दस वर्ष] तक की हो सकेगी, कारावास से, और जुर्माने से भी, दंडनीय होगा।
धारा 14 Prevention of corruption act
[ Prevention of corruption act Sec. 14 in English ] –
“Habitual committing of offence under sections 8, 9 and 12”–
Whoever habitually commits—
(a) an offence punishable under section 8 or section 9; or
(b) an offence punishable under section 12, shall be punishable with imprisonment for a term which shall be not less than 1[five years] but which may extend to 2[ten years] and shall also be liable to fine.
धारा 14 Prevention of corruption act
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम
Prevention of corruption act
![]() ![]() |
![]() ![]() |