Home LAW धारा 130 संविदा अधिनियम | Section 130 Indian Contract act in Hindi

धारा 130 संविदा अधिनियम | Section 130 Indian Contract act in Hindi

3188
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “चलत प्रत्याभूति का प्रतिसंहरण | भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 130 क्या है | Section 130 Indian Contract act in Hindi | Section 130 of Indian Contract act | धारा 130 भारतीय संविदा अधिनियम | Revocation of continuing guaranteeके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 130 |  Section 130 of Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 130 in Hindi ] –

चलत प्रत्याभूति का प्रतिसंहरण—

चलत प्रत्याभूति का भावी संव्यवहारों के बारे में प्रतिसंहरण लेनदार को सूचना द्वारा किसी भी समय प्रतिभू कर सकेगा।

दृष्टांत

(क) ऐसे विनिमय-पत्रों को, जो ग के पक्ष में हों, क की प्रार्थना पर ख द्वारा मितिकाटे पर भुगतान के प्रतिफलस्वरूप ख को क ऐसे सब विनिमय-पत्रों पर 5,000 रुपए तक सम्यक् संदाय की प्रत्याभूति बार मास के लिए देता है। 2,000 रुपए तक के ऐसे विनिमयपत्रों को जो, ग के पक्ष में हैं, ख मितिकाटे पर भुगतान करता है, तत्पश्चात् तीन मास का अंत होने पर क उस प्रत्याभूति का प्रतिसंहरण कर लेता है । यह प्रतिसंहरण क को ख के प्रति किसी भी पश्चात्वर्ती मितिकाटे पर भुगतान के लिए समस्त दायित्व से उन्मोचित कर देता है। किन्तु ग द्वारा व्यतिक्रम होने पर, क उन 2000 रुपयों के लिए ख के प्रति दायी है।

(ख) ख को क 1,000 रुपए तक की यह प्रत्याभूति देता है कि ग उन सब विनिमय-पत्रों का, जो ख उसके नाम लिखेगा, संदाय करेगा। ग के नाम ख विनिमय-पत्र लिखता है। ग उस विनिमय-पत्र को प्रतिगृहीत करता है । क प्रतिसंहरण की सूचना देता है । ग उस विनिमय-पत्र उसके परिपक्व होने पर अनादृत कर देता है। क अपनी प्रत्याभूति के अनुसार दायी है।

धारा 130 Indian Contract act

[ Indian Contract act Sec. 130  in English ] –

“Revocation of continuing guarantee”–

A continuing guarantee may at any time be revoked by the surety, as to future transactions, by notice to the creditor.

Illustrations

(a) A, in consideration of B‟s discounting, at A‟s request, bills of exchange for C, guarantees to B, for twelve months, the due payment of all such bills to the extent of 5,000 rupees. B discounts bills for C to the extent of 2,000 rupees. Afterwards, at the end of three months, A revokes the guarantee. This revocation discharges A from all liability to B for any subsequent discount. But A is liable to B for the 2,000 rupees, on default of C.

(b) A guarantees to B, to the extent of 10,000 rupees, that C shall pay all the bills that B shall draw upon him. B draws upon C. C accepts the bill. A gives notice of revocation. C dishonours the bill at maturity. A is liable upon his guarantee.

धारा 130 Indian Contract act

भारतीय संविदा अधिनियम 

Pdf download in hindi

Indian contract act 

Pdf download in English 

Section 1 of limitation act Section 1 of limitation act

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here