आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ नुकसानी के लिए वादों में रकम अबधारित करने के लिए न्यायालय को समर्थ करने की प्रवृत्ति रखने वाले तथ्य सुसंगत हैं | साक्ष्य अधिनियम की धारा 12 क्या है | Section 12 Indian Evidence Act in hindi | Section 12 of Indian Evidence Act | धारा 12 साक्ष्य अधिनियम | In suits for damages, facts tending to enable Court to determine amount are relevant” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
साक्ष्य अधिनियम की धारा 12 | Section 12 of Indian Evidence Act | Section 12 Indian Evidence Act in Hindi
[ Indian Evidence Act Section 12 in Hindi ] –
” नुकसानी के लिए वादों में रकम अबधारित करने के लिए न्यायालय को समर्थ करने की प्रवृत्ति रखने वाले तथ्य सुसंगत हैं “
उन वादों में, जिनमें नुकसानी का दावा किया गया है, कोई भी तथ्य सुसंगत है जिससे न्यायालय नुकसानी की बह रकम अवधारित करने के लिए समर्थ हो जाए, जो अधिनिर्णीत की जानी चाहिए।
धारा 12 Indian Evidence Act
[ Indian Evidence Act Sec. 12 in English ] –
“In suits for damages, facts tending to enable Court to determine amount are relevant ”–
In suits in which damages are claimed, any fact which will enable the Court to determine the amount of damages which ought to be awarded is relevant.
धारा 12 Indian Evidence Act