Home LAW धारा 11 सम्पत्ति अन्तरण | Section 11 of Transfer of property Act...

धारा 11 सम्पत्ति अन्तरण | Section 11 of Transfer of property Act Hindi

2923
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “सुष्ट हित के विरुद्ध निर्बन्धन | सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 11 क्या है | Section 11 Transfer of property Act in hindi | Section 11 of Transfer of property Act | धारा 11 सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम | Restriction repugnant to interest created के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम की धारा 11 |  Section 11 of Transfer of property Act | Section 11 Transfer of property Act in Hindi

[ Transfer of property Act Section 11 in Hindi ] –

सुष्ट हित के विरुद्ध निर्बन्धन-

जहां कि सम्पत्ति के अन्तरण पर उस सम्पत्ति में किसी व्यक्ति के पक्ष में हित आत्यन्तिकत: सृष्ट किया जाता हो, किन्तु अन्तरण के निर्बन्धन निदेश करते हों कि वह ऐसे हित का किसी विशिष्ट रीति से उपयोजन या उपभोग करे, वहां वह ऐसे हित को ऐसे प्राप्त और व्ययनित करने का हकदार होगा मानो ऐसा कोई निदेश था ही नहीं।

जहां कि ऐसा कोई निदेश स्थावर सम्पत्ति के एक टुकड़े के बारे में उस सम्पत्ति के दूसरे टुकड़े के फायदाप्रद उपभोग को सुनिश्चित करने के प्रयोजन से किया गया हो, वहां इस धारा की कोई भी बात किसी ऐसे अधिकार पर, जो अन्तरक ऐसे निदेश का प्रवर्तन कराने के लिए रखता हो, या किसी ऐसे उपचार पर, जो वह उसके भंग के बारे में रखता हो, प्रभाव डालने वाली नहीं समझी जाएगी।

धारा 11 Transfer of property Act

[ Transfer of property Act Sec. 11 in English ] –

Restriction repugnant to interest created”–

Where, on a transfer of property, an interest therein is created absolutely in favour of any person, but the terms of the transfer direct that such interest shall be applied or enjoyed by him in a particular manner, he shall be entitled to receive and dispose of such interest as if there were no such direction. 

1[Where any such direction has been made in respect of one piece of immoveable property for the purpose of securing the beneficial enjoyment of another piece of such property, nothing in this section shall be deemed to affect any right which the transferor may have to enforce such direction or any remedy which he may have in respect of a breach thereof.

धारा 11 Transfer of property Act 

सम्पत्ति अन्तरण अधिनियम  

Pdf download in hindi

Transfer of property Act

Pdf download in English 

Pocso Act sections list Domestic violence act sections list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here