Home Reasoning वर्गीकरण रीजनिंग प्रश्न उत्तर | Reasoning Questions in Hindi

वर्गीकरण रीजनिंग प्रश्न उत्तर | Reasoning Questions in Hindi

15768
0

इस आर्टिकल में मै आपको “73 + वर्गीकरण रीजनिंग प्रश्न उत्तर | Reasoning Questions in Hindi “, के बारे में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा ।

वर्गीकरण (Classification) का शाब्दिक अर्थ | Classification meaning in hindi

वर्गीकरण (Classification) का शाब्दिक अर्थ है-विजातीय छाँटना अर्थात् किसी समूह, श्रेणी या वर्गों में दिए गए तत्वों को सामान्य गुणों के आधार पर समूहबद्ध करना तथा शेष बचे हए शब्दों, अक्षरों या अंकों को अलग करना। इसके अन्तर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्यत: अंग्रेजी वर्णमाला, वस्तुओं के गुणों एवं समान गुणों वाली संख्या पर आधारित होते हैं।

(Classification)

वर्गीकरण 

इस अध्याय के अन्तर्गत आने वाले प्रश्नों में चार या पाँच तत्वों का एक समूह दिया गया होता है जिसमें तीन या चार तत्व किसी निश्चित प्रकार से आपस में किसी-न-किसी रूप में समान गुण दर्शाते हैं या आपस में एक-दूसरे से सम्बन्धित होते हैं, जबकि एक और केवल एक तत्व अन्य तीनों अथवा चारों से भिन्न गुण दर्शाता है।

अभ्यर्थी से अपेक्षा की जाती है कि वह भिन्न या विजातीय तत्व का चयन कर उसे दिए गए वर्ग से अलग करें। इस परिप्रेक्ष्य में यह ध्यान देना आवश्यक है कि अभ्यर्थी को समानता की वे सभी शर्ते ज्ञात होनी चाहिए जो सामान्यत: पूछी जाता है। शब्दों का वर्गीकरण विभिन्न प्रकार की समानताओं पर आधारित होता है;

जैसे—अर्थ की समानता, काम की समानता, स्थान की समानता, पद की समानता, वर्ग की समानता, तकनीकी की समानता, बनावट की समानता, संख्यात्मक की समानता, उपयोग की समानता, आदि। वर्गीकरण से सम्बन्धित प्रश्नों को हल करने के लिए सर्वप्रथम विकल्पों में उपस्थित सभी तत्वों के बीच सर्वमान्य सम्बन्ध स्थापित करने का प्रयास करें, जो तत्व सर्वमान्य सम्बन्ध की परिधि से बाहर होगा वही उत्तर होगा।

भिन्न शब्दों का चुनाव करने के लिए निम्न बातों पर ध्यान देना चाहिए-
  • पहले बड़े क्षेत्र के रूप में अर्थात् उसके वास्तविक रूपया विस्तृत रूप का चुनाव करना चाहिए। यदि उसमें चुनाव सम्भव न हो पाए, तो घटते हुए क्रम में चुनाव करना चाहिए। जैसे-भौगोलिक आधार पर पहले विश्व के रूप में, उसके बाद महादेश, उसके बाद देश, उसके बाद राज्य, उसके बाद जिला और उसके बाद शहर, इत्यादि के रूप में चुनाव करना चाहिए।
  •  यह सम्भव है कि एक से अधिक चुनाव किए जा सकें। ऐसी स्थिति में किसे प्राथमिकता देनी चाहिए और क्यों? उसके आधार पर चुनाव करना चाहिए।
  • प्राकृतिक सत्यता को प्राथमिकता देनी चाहिए न कि कृत्रिम सत्यता को।
  • यदि उत्पाद एवं क्रिया दोनों हों, तो पहले उत्पादन को प्राथमिकता देनी चाहिए न कि क्रिया को।
  • वर्गीकरण अध्याय के अन्तर्गत कभी भी श्रृंखला का नियम लागू नहीं होता है, क्योंकि जो भिन्न है, उसे किसी भी स्थान पर रखा जाए, वह फिर भी भिन्न ही होगा।

वर्गीकरण के अन्तर्गत निम्न तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं

प्रकार 1- शब्दों पर आधारित

इसके अन्तर्गत चार या पाँच शब्द अथवा शब्द समूह दिए गए होते हैं जिनमें से तीन या चार किसी प्रकार से एकसमान होते हैं। अभ्यर्थियों को इनमें से एक ऐसे शब्द या शब्द समूह को चुनना होता है, जो अन्य तीन या चार शब्दों या शब्द समूह से भिन्न हो। शब्द वर्गीकरण पर आधारित प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को अपने आसपास की सामान्य जानकारी होना अति आवश्यक है।

उदाहरण 1. निम्नलिखित चार में से तीन किसी-न-किसी प्रकार एकसमान है तथा एक समूह बनाते हैं। वह एक कान-सा है जो इस समूह से सम्बन्धित नहीं है? [SSC (CGL) 2015)

(a) सायं

(b) दोपहर

(c) प्रात:

(d) रात्रि

हल -(d) रात्रि के अतिरिक्त अन्य सभी दिन के पहर हैं।

 

उदाहरण 2. निम्नलिखित चार शब्द समूहों में से तीन किसी-न-किसी प्रकार एकसमान हैं तथा एक समूह बनाते हैं। वह एक कौन-सा है जो इस समूह में शामिल नहीं है?

(a) मध्य प्रदेश-भोपाल

(b) राजस्थान अलवर

(C) महाराष्ट्र-मुम्बई

(d) गोवा पणजी

हल -(b) ‘राजस्थान अलवर’ शब्द युग्म के अतिरिक्त अन्य सभी में दूसरा शब्द पहले शब्द की राजधानी है, जबकि अलवर, राजस्थान राज्य का एक शहर है।

प्रकार २ अक्षरों पर आधारित

इसके अन्तर्गत चार या पाँच अक्षर समूह दिए गए होते हैं जिनमें से तीन या चार किसी प्रकार एकसमान होते हैं। अभ्यर्थियों को इनमें से एक ऐसे अक्षर समूह को चुनना होता है, जो अन्य अक्षर समूह से मेल न खाता हो। अक्षर वर्गीकरण पर आधारित प्रश्नों को हल करने हेतु अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षर के सीधे क्रम में क्रमांकिक मान तथा विपरीत क्रम में क्रमांकिक मान की जानकारी होना अति आवश्यक है। 

अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों के क्रमांकिक मान अध्याय 1, सादृश्यता में वर्णित किया गया है।

उदाहरण 3. निम्नलिखित पाँच में से चार किसी प्रकार से एकसमान हैं और वे अपना एक समूह बनाते हैं। वह एक कौन-सा है जो इस समूह में शामिल नहीं होता है?

(a) ABC (b) DFH (c) JLN (d) PRT (e) RTV

हल (a)  अक्षर समूह ABC के अतिरिक्त अन्य सभी अक्षर समूहों में पहले व दूसरे तथा दूसरे व तीसरे स्थान के अक्षरों के बीच में एक अक्षर छूटा हुआ है, जबकि ABC में कोई अक्षर छूटा नहीं है।

 

उदाहरण 4. निम्न में विषम जोड़े को चुनें।

(a) CDE-FGH

(b) WXY-ZYX

(C) LMN-DPQ

(d) TUV-WXY

हल -(b) विकल्प (b) के अतिरिक्त सभी में लगातार अक्षर हैं।

 

प्रकार 3 संख्याओं पर आधारित

इसके अन्तर्गत चार या पाँच संख्याएँ दी गई होती हैं जिनमें से तीन या चार किसी प्रकार एकसमान होती हैं। अभ्यर्थियों को इनमें से एक ऐसी संख्या को चुनना होता है जो अन्य संख्याओं से भिन्न हो। संख्या वर्गीकरण पर आधारित प्रश्नों को हल करने से पूर्व अभ्यर्थियों को सम संख्याओं, विषम संख्याओं, अभाज्य संख्याओं, पूर्ण वर्ग संख्याओं तथा पूर्ण घन संख्याओं के बारे में जानकारी होना अत्यन्त आवश्यक है।

उदाहरण 5. निम्नलिखित चार में से तीन किसी-न-किसी प्रकार एकसमान हैं और उनका एक समूह बनता है। वह एक कौन-सा है जो इस समूह में नहीं आता है? [SSC (CPO) 2016]

(a) 169

(b) 196

(c) 255

(d) 289

हल -(c) 255 के अतिरिक्त अन्य सभी पूर्ण वर्ग संख्याएँ हैं।

Classification Reasoning Questions in Hindi

निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए

1 -विषम शब्द को चुनिए।

(a) समुद्र

(b) नदी

(c) महासागर

(d) तरणताल

 

2-विषम शब्द को चुनिए। [SSC (CPO) 2017]

(a) लाल

(b) सफेद

(c) नीला

(d) पीला

 

3- दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए। [SSC (GGL) 2017]

(a) सास

(b) भतीजा

(c) पोता

(d) परदादा

 

4. विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CPO) 2017]

(a) भेद

(b) बिखराव

(c) पृथक करना

(d) वर्गीकरण

 

 5 – विषम शब्द को चुनिए 

(a) थका हुआ

(b) सुस्त

(c) धीमा

(d) देर

Reasoning Hindi question

6-विषम शब्द को चुनिए [RRB (Non-Tech) 2016]

(a) लक्षद्वीप

(b) पुदुचेरी

(c) निकोबार

(d) अण्डमान

 

7. विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CPO) 2016]

(a) हृदय रोग विज्ञान

(b) मनोविज्ञान

(c) न्यूरोलाजी

(d) नेफ्रोलॉजी

 

8. विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CGL) 2015]

(a) आँख

(b) कान

(c) नाक

(d) प्रकोष्ठ

 

9 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2015]

(a) गेंदा

(b) ट्यूलिप

(c) कमल

(d) गुलाब

 

10 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2015]

(a) पीतल

(b) इस्पात

(c) कांस्य

(d) टिन

Reasoning Questions in Hindi

11 – विषम शब्द को चुनिए [FCI (Assistant) 2015]

(a) टिन

(b) स्टील

(c) लौह

(d) ताम्र

 

12. विषम शब्द को चुनिए [BSSC (CGL) 2014]

(a) विपत्तिजनक स्थिति

(b) शोक

(c) कल्पना

(d) घृणा

 

13. विषम शब्द को चुनिए [BSSC (CGL) 2014]

(a) चन्द्रमा

(b) फाबोस

(C) पृथ्वी

(d) ग्रहिका

 

14 -विषम शब्द को चुनिए [BSSC (CGL) 2014]

(a) शिमला

(b) ऊटी

(c) दार्जिलिंग

(d) आगरा

 

15-विषम शब्द को चुनिए [SSC (Multitasking) 2010]

(a) भूगोल

(b) भौतिकी

(c) रसायन विज्ञान

(d) जीव विज्ञान

Reasoning Hindi question

16-विषम शब्द को चुनिए [BSSC (CGL) Pre 2014]

(a) बछड़ा

(b) मुर्गी

(c) मेमना

(d) खरगोश शावक

 

17- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CGL) 2014]

(a) खाड़ी

(b) अन्तरीप

(c) प्रायद्वीप

(d) द्वीप

 

18 – विषम शब्द को चुनिए   [SSC (CGL) 2014]

(a) प्रतिद्वन्द्वी

(b) प्रतिपक्षी

(c) शत्रु

(d) मित्र

 

19 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (10+2) 2014]

(a) पोलैण्ड

(b) कोरिया

(c) स्पेन

(d) ग्रीस

 

20- विषम शब्द को चुनिए [SSC (10+2) 2014]

(a) गिरगिट

(b) मगरमच्छ

(c) छिपकली

(d) टिड्डी

Reasoning Questions in Hindi

21 – विषम शब्द को चुनिए  [SSC (10+2) 2010]

(a) मील

(b) सेन्टीमीटर

(c) लीटर

(d) गज

 

 22- विषम शब्द को चुनिए [Revenue Inspector 2014]

(a) टेल्यूरियम

(b) फ्रैंसियम

(c) स्ट्रोशियम

(d) स्कैण्डियम

 

23-  विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CGL) 2013]

(a) रतौंधी

(b) इंफ्लुएंजा

(c) स्कर्वी

(d) सूखा रोग

 

24-विषम शब्द को चुनिए  [Delhi Police (Constable) 2012]

(a) हाथी

(b) मगर

(c) गैंडा

(d) दरियाई घोड़ा

 

25 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (Constable) 2012]

(a) कार

(b) बस

(c) स्कूटर

(d) जीप

Reasoning Hindi question

26- विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2016]

(a) आन्दोलन

(b) उलझन

(C) हल्ला-गुल्ला

(d) विनाश

 

27 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2016]

(a) कलम : लेखन सामग्री

(b) पृथ्वी : चन्द्रमा

(C) सूर्य : तारा

(d) चित्रकार : कलाकार

 

28-  विषम शब्द को चुनिए [SSC (10+2) 2012]

(a) हल्का-भारी

(b) अपराध आरोप

(C) छोटा-लम्बा

(d) पुरुष-स्त्री

 

29- विषम शब्द को चुनिए [SSC (FCI) 2012]

(a) पेन-स्याही

(b) टाइपराइटर-रिबन (फीता)

(c) फॅची (ब्रश)-रंगना (पेंट करना)

(d) पेन्सिल-रिफिल

 

30-विषम शब्द को चुनिए  [SSC (Steno) 2012]

(a) कठोर-कोमल

(b) नोंकदार-भोंथरा

(c) मीठा-खट्टा

(d) लम्बा-ऊँचा

Reasoning Questions in Hindi

31. विषम शब्द को चुनिए

(a) कागज-पेन्सिल

(b) सिर-टोपी

(c) स्याही-दवात

(d) भेंट-आवरण

 

32- विषम शब्द को चुनिए

(a) कैप्टन-टीम

(b) बॉस-गैंग

(C) प्रधानमन्त्री कैबिनेट

(d) कलाकार-ट्रप

 

33 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2017]

(a) NQTW

(b) PSVZ

(C) WZCF

(d)BEHK

 

34- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2017]

(a) XTCG

(b) NJMQ

(C) EAUZ

(d)SOHL

 

35- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CGL) 2012]

(a) GHI

(b) XYZ

(C) VUT

(d) CDE

Reasoning Hindi question

36- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CGL) 2016]

(a) AEFJ

(b) KOPT

(C) UYD

(d) EHIL

 

37- विषम शब्द को चुनिए [SSC (Multitasking) 2013 ]

(a) Chop

(b) Slit

(c) Chrip

(d) Slice

 

38- विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2016]

(a) EDC

(b) MLK

(C) NPR

(d) XWV

 

39- विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2016]

(a) MOQS

(b) ZADE

(d) SUWY

(c) CEGI

 

40 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2016]

(a) NILE

(b) LIEN

(C) LINE

(d)LEAN

Reasoning Questions in Hindi

41- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2016]

(a) KMO

(b) UXA

(C) CEG

(d) LNP

 

42- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CPO) 2015]

(a) ZOIV

(b) QIEM

(C) HIUL

(d)TEAP

 

43- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CGL) 2015]

(a) TPLI

(b) YUQM

(c) RNJF

(d)SOKJ

 

44 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2015]

(a) bbb fff jij

(b) mmm qqq ttt

(c) kkk ooo SSS

(d) ccc ggg kkk

 

45- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (10+2) 2014]

(a) BCDG

(b) GIJL

(C) PRSU

(d) UWXZ

Questions of reasoning in hindi

46-विषम शब्द को चुनिए [SSC (10+2) 2014]

(a) MKHBD

(b) GEKHC

(c) BDFAT

(d) XVRPI

 

47 – विषम शब्द को चुनिए

(a) DCEB

(b) PNOST

(c) VKHGM

(d) WPZLH

 

48- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CGL) 2014] 

(a) TUVX

(b) OPRS

(C) BCDF

(d) HIJL

 

49- विषम शब्द को चुनिए [BSSC (CGL) 2014]

(a) MTF

(b) SLE

(C) RKD

(d) UNG

 

50 – विषम शब्द को चुनिए [Delhi Police (Constable) 2012]

(a) WSOK

(b) RNJF

(c) ZVRN

(d) KHEB

Reasoning Questions in Hindi

51 – विषम शब्द को चुनिए

(a) 27

(b) 35

(c) 18

(d) 9

 

52- विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2012]

(a) 82

(b) 45

(c) 28

(d) 44

 

53- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CGL) 2017]

(a) 43

(b) 22

(c) 13

(d) 41

 

54- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2017]

(a) 61

(b) 51

(c) 97

(d) 89

 

55- विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2017] 

(a) 78

(b) 91

(c) 84

(d) 26

Questions of reasoning in hindi

56 – विषम शब्द को चुनिए [SSC (Steno) 2017]

(a) 48

(b) 96

(c) 59

(d) 12

 

57- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2015]

(a) 8110

(b) 9100

(c) 1189

(d) 1234

 

58 –विषम शब्द को चुनिए   [SSC (10+2) 2014]

(a) 512

(b) 625

(c) 1296

(d) 2401

 

59- विषम शब्द को चुनिए [SSC (10+2) 2014]

(a) 1625

(b) 3649

(c) 6481

(d) 5025

 

60- विषम शब्द को चुनिए [Delhi Police (Constable) 2012]

(a) 382

(b) 671

(c) 253

(d) 385

Reasoning Questions in Hindi

61- विषम शब्द को चुनिए [SSC (FCI) 2012]

(a) 9687

(b) 7869

(c) 9486

(d) 9876

 

62-  विषम शब्द को चुनिए [BSSC (CGL) 2014]

(a) 240

(b) 304

(c) 272

(d) 210

 

63- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (CGL) 2014]

(a) 9-72

(b) 8-56

(c) 11-115

(d)10-90

 

64- विषम शब्द को चुनिए [UP B.Ed. 2012]

(a) 123-6

(b) 234-9

(c) 345-13

(d) 456-15

 

65- विषम शब्द को चुनिए [RRB (ASM) 2012] 

(a) 53-15

(b) 64-24

(c) 82-17

(d) 27-14

Questions of reasoning in hindi

66- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2017]

(a) 13 – 2028

(b) 11- 1210

(C) 7-336

(d) 9-648

 

67  – विषम शब्द को चुनिए  [SSC (Steno) 2016]

(a) 16-32

(b) 19-38

(c) 21-40

(d) 23-46

 

68- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (FCI) 2012]

(a) 12-21

(b) 23-32

(c) 34-43

(d) 55-65

 

69- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (Multitasking) 2014]

(a) 5-2

(b) 19-16

(C) 27-23

(d) 31-28

 

70- विषम शब्द को चुनिए [SSC (CPO) 2015]

(a) (29, 31)

(b) (47, 49)

(C) (5,7)

(d) (11, 13)

Reasoning Questions in Hindi

71- विषम शब्द को चुनिए  [SSC (Constable) 2012]

(a) (132,6)

(b) (125, 8)

(c) (124,7)

(d) (112,3)

 

72- विषम शब्द को चुनिए

(a) DG2

(b) EK5

(C) JR6

(d) PY8

 

73-विषम शब्द को चुनिए

(a) D22R

(b) G29M

(c) T36P

(d) V24B

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here