Home HINDI भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Physics quiz in Hindi

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Physics quiz in Hindi

8076
0

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न | quiz on physics in hindi

1 – कार्य का मात्रक है – [RRB 2005]

(a) जूल

(b) न्यूटन

(c) वाट

(d) डाइन

 

2 –  प्रकाश वर्ष इकाई है – [ MPPSC 2009;JPSC 2013; SSC 2014, NDA 2017]

(a) दूरी की 

(b) समय की

(c) प्रकाश तीव्रता की

(d) द्रव्यमान की 

 

3. ऐम्पियर मात्रक है – 

(a) प्रकाश तीव्रता का

(b) विद्युत आवेश का

(c) विद्युत् धारा का

(d) चुम्बकीय क्षेत्र का

 

4 – निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है –

(a) अधि वर्ष

(b) चन्द्र माह

(c) प्रकाश वर्ष

(d) इनमें से कोई नहीं

 

5 – पारसेक (Parsec) इकाई है – [UPPCS 1997]

(a) दूरी की

(b) समय की

(c) प्रकाश की चमक की

(d) चुम्बकीय बल की

सामान्य विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

6 –  निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?

(a) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई

(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई

(c) समुद्री मील – दूरी की इकाई

(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई

 

7 –  ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?

(a) ज्योति तीव्रता का

(b) ज्योति फ्लक्स का

(c) a एवं b दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

 

8- पास्कल (Pa) इकाई है-

(a) आर्द्रता की

(b) दाब की

(c) वर्षा की

(d) तापमान की

 

9 – केन्डिला मात्रक है – [RRB 2004]

(a) ज्योति फ्लक्स

(b) ज्योति प्रभाव 

(c) ज्योति दाब

(d) ज्योति तीव्रता 

 

10 – यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है – [RRB 2005]

(a) डाइन/सेमी

(b) न्यूटन/मी.

(c) न्यूटन/मी.2

(d) मी./से.

basic physics quiz

11 – निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं? [RRB 2002]

(a) बल एवं दाब

(b) कार्य एवं ऊर्जा

(c) आवेग एवं संवेग

(d) भार एवं बल

 

12 –  अदिश राशि है – [RRB 2002]

(a) ऊर्जा

(b) बल आघूर्ण

(c) संवेग

(d) उपर्युक्त सभी 

 

13- निम्नलिखित में सदिश राशि है— [RRB 2004]

(a) वेग

(b) द्रव्यमान

(c) समय

(d) लम्बाई

 

14 – पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? [BPSC 2002]

(a) वेग

(b) त्वरण

(c) द्रव्यमान

(d) बल

 

15 – शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का –  [RRB 2002]

(a) समान गति होती है

(b) समान वेग होता है

(c) समान त्वरण होता है

(d) समान बल होता है

physics quiz questions and answers

16 – जब 2 kg वाले द्रव्यमान पर 5 N का बल लगाया जाता है, तो उत्पन्न होने वाला त्वरण होगा-

(a) 2.5 m/s2

(b) 2.5 m/s

(c) 25 m/s

(d) 25m/s2

 

17 – “किसी भी स्थिर या गतिशील वस्तु की स्थिति और दिशा में तब तक कोई परिवर्तन नहीं होता जब तक उस पर कोई बाह्य बल सक्रिय न हो।’ यह है – [RRB 2002]

(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम

(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

(d) गैलीलियो का गति विषयक नियम 

 

18- रॉकेट …………. के सिद्धान्त पर कार्य करता है। [RRB 2003]

(a) ऊर्जा संरक्षण

(b) बर्नोली प्रमेय

(c) एवेगाड्रो परिकल्पना

(d) संवेग संरक्षण 

 

19- अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है – [RRB 2002]

(a) जड़त्व आघूर्ण

(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम

(c) विश्राम जड़त्व

(d) गति का तीसरा नियम

 

20- चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं । इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है? [NDA 2011]

(a) सापेक्षता सिद्धांत

(b) न्यूटन का पहला नियम

(c) न्यूटन का दूसरा नियम

(d) न्यूटन का तीसरा नियम

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

21- बल का गुणनफल है – [ IBPSC 2002]

(a) द्रव्यमान और वेग का

(b) द्रव्यमान और त्वरण का

(c) भार और वेग का

(d) भार और त्वरण का

 

22 – शरीर का वजन –

(a) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है। [RRB 2006]

(b) ध्रुवों पर अधिकतम होता है।

(c) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है।

(d) मैदानों की तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है।

 

23 – किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा? [Metro Rail 2002]

(a) 6000 N

(b) 60 N

(c) 1000 N

(d) 100 N

 

24-  पृथ्वी की सतह पर किसी का भार 29.4 न्यूटन है, उसका द्रव्यमान कितना है? [RRB 2004]

(a) 2 किग्रा

(b) 3 किग्रा

(c) 4 किग्रा

(d) 29.4 किग्रा

 

25 –  एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि – [RRB 2003]

(a) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है।

(b) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है।

(c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है।

(d) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है।

physics quiz questions and answers

26- 1 किलोग्राम राशि का वजन है – [RRB 2002]

(a) 1 N

(b) 10 N

(c) 9.8 N

(d) 9 N

 

27 –  जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है  – [RRB 2002]

(a) बल

(b) टॉर्क

(c) कार्य

(d) कोणीय संवेग

 

28 – जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिरा कर 3°C कर दिया जाता है? [UPPCS 1997]

(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा

(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा

(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा

(d) पानी जम जाएगा

 

29 –  एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघलvजाएगी तो बीकर में पानी का तल – [RRB 2004; MPPSC 2009]

(a) बढ़ेगा

(b) घटेगा

(c) उतना ही रहेगा

(d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा

 

30- जब किसी बोतल में पानी भरा जाता है और उसे जमने दिया जाता है तो बोतल टूट जाती है, क्योंकि- [UPPCS 1995]

(a) पानी जमने पर फैलता है।

(b) बोतल हिमांक पर सिकुड़ती है।

(c) बोतल के बाहर का तापक्रम अन्दर से ज्यादा होता है।

(d) पानी गर्म करने पर फैलता है।

General science Mcq part 1

31 –  सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि – [UPPCS 1994; Bihar Polytechnic 2007]

(a) बफ सड़क से सख्त होती है।

(b) सड़क बर्फ से सख्त होती है।

(c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती।

(d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है।

 

32 – एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज – [CDS 2004]

(a) का स्तर पहले जितना होगा

(b) थोड़ा ऊपर आएगा

(c) थोड़ा नीचे आएगा

(d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है।

 

33 – लोहे की कील पारे में क्यों तैरती है, जबकि यह पानी में डूब जाती है? [UPPCS 1994]

(a) लोहे की पारे से रासायनिक क्रिया की प्रवृत्ति पानी की तुलना में कम होने के कारण

(b) लोहे का भार पानी से अधिक है तथा पारे से कम

(c) लोहे का घनत्व पानी से अधिक है तथा पारे से कम

(d) पारा पानी से भारी है।

 

34 – पानी का घनत्व अधिकतम होता है – [BPSC 1998]

(a) 100°C पर

(b) 4°C पर

(c) 0°C पर

(d) – 4°C पर 

 

35- वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा –

(a) आयतन

(b) भार

(c) द्रव्यमान

(d) घनत्व

basic physics quiz

36 – समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है ? [Utt.PCS 2005]

(a) 1/9

(b) 1/10

(c) 1/6

(d) 1/4

 

37- बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि – [RRB 2004]

(a) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है।

(b) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक बढ़ जाता है।

(c) दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक पहले घटता है फिर बढ़ता है।

(d) दाब व गलनांक में कोई सम्बन्ध नहीं है।

 

38 –  हवाई जहाज से यात्रा करते समय पेन से स्याही निकलने लगती है- [UPPCS1992]

(a) वायुदाब में कमी के कारण

(b) वायुदाब में वृद्धि के कारण

(c) स्याही के आयतन में वृद्धि के कारण

(d) अत्यधिक भार के कारण

 

39 – ऊचाई की जगहों पर पानी 100°C के नीचे के तापमान पर क्यों उबलता है?

(a) क्योकि वायुमण्डलीय दाब कम हा जाता है, अतः का बिन्दु नीचे आ जाता है।

(b) क्योंकि गुरुत्वाकर्षण कम होता है।

(c) पर्वतों पर भारी हवाओं के कारण

(d) उपयुक्त में से कोई सही नहीं है

 

40 – साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब – [UPPCS 1995]

(a) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।

(b) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है।

(c) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है।

(d) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है।

physics quiz questions and answers

41- वायुदाबमापी की रीडिंग में अचानक गिरावट इस बात का संकेत है कि मौसम- [UPPCS 1996]

(a) स्थिर तथा शांत होगा

(b) वर्षायुक्त होगा

(c) ठंडा होगा

(d) तूफानी होगा

 

42 –  प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता है, क्योंकि – [UPPCS 2007]

(a) अधिक दाब पर पानी कम तापक्रम पर उबलने लगता है

(b) अधिक दाब पर पानी अधिक तापक्रम पर उबलने लगता है

(c) पानी 100°C पर ही उबलता है लेकिन अधिक दाब पर ऊष्मा की मात्रा अधिक होती है

(d) कुकर के अंदर संवहन धारायें उत्पन्न हो जाती हैं।

 

43 –  हाइड्रोजन से भरा रबड़ का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि –

(a) हाइड्रोजन का भार बढ़ जाता है।

(b) वायुदाब बढ़ जाता हैं।

(c) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है।

(d) वायुदाब घट जाता है।

 

44 – सूर्य में निरन्तर ऊर्जा का सृजन किस कारण होता रहता है? [SSC 2002; Utt. PCS 2008; NDA 2013; CDS 2013]

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) रेडियोसक्रियता

(d) कृत्रिम रेडियोसक्रियता

 

45- चाभी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) यांत्रिक ऊर्जा

(d) संचित ऊर्जा

physics quiz questions and answers

46. जब हम रबड़ के गद्दे वाले सीट पर बैठते हैं या गद्दे पर लेटते है तो उसका आकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाया जाता है?

(a) गतिज ऊर्जा

(b) स्थितिज ऊर्जा

(c) संचित ऊर्जा

(d) विखण्डन ऊर्जा

 

47. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है? [RRB 2002]

(a) चली हुई गोली

(b) बहता हुआ पानी

(c) चलता हथौड़ा

(d) खींचा हुआ धनुष

 

48 – जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी हो जाती है तो उसकी गतिज ऊर्जा- [RRB 2001)

(a) दुगुनी हो जाती है

(b) चौगनी हो जाती है

(c) समान रहती है

(d) तीन गुनी बढ़ जाती है

 

49- निम्नलिखित में से कौन-सा नियम इस कथन को वैध ठहराता है कि द्रव्य का न तो सृजन किया जा सकता है और न ही विनाश? [SSC 2005]

(a) ऊर्जा संरक्षण का नियम

(b) ले शाटेलिए का नियम

(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(d) परासरण का नियम

 

50 – साइकिल भौतिक विज्ञान पाइकिल चलाने वाला माड़ लत समय क्यों झुकता है? [RRB 2004]

(a) साइकिल और आदमी की गति समान होनी चाहिए वरना साइकिल फिसल जाएगी।

(b) वह झुकता है ताकि गुरूत्व केन्द्र आधार के अंदर बना रहे, वह उसे गिरने से बचाएगा।

(c) वह झुकता है, ताकि वक्र मार्ग पर चलने के लिए पहियों पर दबाब डाला जा सके।

(d) वह झुकता है, ताकि वक्र को और तेजी से पार कर सके।

General science Mcq part 1

51- दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है ? [RRB 2005]

(a) अपकेन्द्री बल

(b) अभिकेन्द्री बल

(c) उपकेन्द्री बल

(d) बाह्य बल

 

52 – जब एक पत्थर को चांद की सतह से पृथ्वी पर लाया जाता है, तो – [BPSC 2004; UPPCS 2008]

(a) इसका द्रव्यमान बदल जाएगा।

(b) इसका भार बदल जाएगा, परन्तु द्रव्यमान नही

(c) भार और द्रव्यमान दोनों बदल जाएंगे

(d) न द्रव्यमान और न ही भार बदलेगें

 

53. किसी लिफ्ट में बैठे हुए व्यक्ति को अपना भार कब अधिक मालूम पड़ता है? [UPPCS 1990]

(a) जब लिफ्ट त्वरित गति से नीचे आ रही हो

(b) जब लिफ्ट त्वरित गति से ऊपर जा रही हो

(c) समान वेग से नीचे आ रही हो

(d) समान वेग से ऊपर जा रही हो

 

54- एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वस्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो – [RRB2004]

(a) त्वरण के साथ ऊपर

(b) त्वरण के साथ नीचे

(c) समान गति के साथ ऊपर

(d) समान गति से नीचे

 

55 – पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? [RRB 2005]

(a) 1/5

(b) 1/4

(c) 1/6

(d) 1/8

physics quiz questions and answers for class 11

56 – लोलक की कालावधि (Time Period)- [BPSC 2005]

(a) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है।

(b) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है।

(c) समय के ऊपर निर्भर करता है।

(d) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।

 

57. लोलक घड़ियां गर्मियों में क्यों सुस्त हो जाती है ? [UPPCS 1994, 2012]

(a) गर्मियों के दिन लम्बे होने के कारण

(b) कुण्डली में घर्षण के कारण

(c) लोलक की लम्बाई बढ़ जाती है जिससे इकाई दोलन में लगा हुआ समय बढ़ जाता है

(d) गर्मी में लोलक का भार बढ़ जाता है

 

58. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल- [RRB 2004]

(a) 8% बढ़ जाएगा

(b) 2% बढ़ जाएगा

(c) 4% बढ़ जाएगा

(d) इनमे कोई नहीं

 

59. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्घ्य विकृति के अनुपात को कहते हैं- [RRB 2003]

(a) प्वासो अनुपात

(b) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक

(c) दृढ़ता गुणांक

(d) यंग प्रत्यास्थता गुणांक

 

60. वर्षा की बूंद गोलाकार होती है – [RRB 2003]

(a) सतही तनाव के कारण

(b) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण

(c) गोल पृथ्वी के गुरुत्व के कारण

(व) वर्षा जल की श्यानता के कारण

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

61 – तेल दीप की बत्ती में तेल………के कारण ऊपर उठता है। [RRB 2005]

(a) दाब अन्तर

(b) केशिका क्रिया

(c) तेल की निम्न श्यानता

(d) गुरुत्वीय बल

 

62- श्यानता की इकाई है- [RRB 2003)

(a) प्वाइज

(b) पास्कल

(c) प्वाइजुली

(d) इनमें से कोई नहीं

 

63- उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक हैं- [RRB 2005]

(a) आर्किमिडीज

(b) न्यूटन

(c) लुई पाश्चर

(d) इनमें से सभी

 

64- महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज सम्बन्धित थे- [RRB 2002]

(a) ब्रिटेन से

(b) जर्मनी से

(c) सं.रा.अ. से

(d) ग्रीस से

 

65- ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है-

(a) अनुप्रस्थ

(b) अनुदैर्घ्य

(c) अप्रगामी

(d) विद्युत् चुम्बकीय

basic physics quiz

66- अपने उड़ान पथ में अवरोधकों की पहचान के लिए चमगादड़ निम्नलिखित तरंगों में से कौन-सी एक तरंग का उपयोग करते हैं? [NDA 2014]

(a) अवरक्त तरंगें

(b) विद्युत्-चुम्बकीय तरंगें

(c) पराश्रव्य तरंगें

(d) रेडियो तरंगें

 

67- पराश्रव्य वे ध्वनियाँ हैं जिनकी आवृत्ति होती है- [UPPCS 2012]

(a) 20,000 Hz से अधिक

(b) 10,000 Hz से अधिक

(c) 1,000 Hz से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

68- ध्वनि तरंगें हैं – [RRB 2001]

(a) लम्बवत्

(b) तिर्यक (तिरछी)

(c) आंशिक लम्बवत्, आंशिक तिर्यक

(d) कभी-कभी लम्बवत, कभी-कभी तियेक

 

69 – श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है ?[RRB 2005]

(a) 20 Hz से 20,000 Hz

(b) 0.5 Hz से 5 Hz

(c) 1Hz से 10 Hz

(d) 20,000 Hz से 40,000 Hz

 

70 – वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दुगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी – [RRB 2004]

(a) 664 मी./सेकण्ड

(b) 332 मी./सेकण्ड

(c) 166 मी. / सेकण्ड

(d) 100 मी० / सेकण्ड 

quiz on physics

71 –  ध्वनि की चाल अधिकतम होती है – [RRB 2005, UPPCS 2018]

(a) वायु में

(b) निर्वात् में

(c) जल में

(d) इस्पात में

 

72 – वायु में ध्वनि का वेग है लगभग – [RRB 2002]

(a) 332 मी./से.

(b) 220 मी./से.

(c) 110 मी./से.

(d) 232 मी./से.

 

73 – 100 डेसीबल का शोर स्तर निम्न में से किसके संगत होगा? [IAS 2000]

(a) ठीक सुनी जा सकने वाली ध्वनि

(b) साधारण वार्तालाप

(c) गली के शोर-गुल की आवाज

(d) किसी मशीन की दूकान से आने वाला शोरगुल

 

74 – यदि सितार और बांसुरी पर एक ही स्वर बजाया जाये तो उनसे उत्पन्न ध्वनि का भेद निम्नलिखित में अन्तर के कारण किया जा सकता है? [IAS 1995]

(a) तारत्व, प्रबलता और गुणता

(b) केवल तारत्व और प्रबलता

(c) केवल ध्वनि प्रबलता

(d) केवल ध्वनि गुणता

 

75 – एक जेट वायुयान 2 Mach के वेग से हवा में उड़ रहा है। जब ध्वनि का वेग 332 m/s है तो वायुयान की चाल कितनी है?

(a) 166 m/s

(b) 66.4 km/s

(c) 3332 m/s

(d) 664 m/s 

physics quiz questions and answers for class 11

76 – डेसिबल (Decibel) इकाई का प्रयोग किया जाता है – [SSC 2005]

(a) प्रकाश की गति के लिए

(b) ऊष्मा की तीव्रता के लिए

(c) ध्वनि की तीव्रता के लिए

(d) रेडियो तरंग की आवृति के लिए

 

77 – ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि (Echo) उत्पन्न करते है ? [RRB 2002]

(a) अपवर्तन

(b) विवर्तन

(c) परावर्तन

(d) इनमें से कोई नहीं

 

78 – सोनार (SONAR) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है – [UPPCS 2004; CgPSC 2012]

(a) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा

(b) डॉक्टरों द्वारा

(c) इन्जीनियरों द्वारा

(d) नौसंचालकों द्वारा

 

79 – किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं –

(a) रमण प्रभाव

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) क्रॉप्टन प्रभाव

(d) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव

 

80 – पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस परिघटना के कारण होता है ? [RRB 2005]

(a) बिग बैंग सिद्धान्त

(b) डॉप्लर प्रभाव

(c) चार्ल्स नियम

(d) आकिमिडीज का नियम

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न

81 – केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है – [IAS 1995]

(a) 280

(b) 290

(c) 300

(d) 310

 

82 – कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही होंगे? [LAS 1993]

(a) -40°

(b) 212°

(c) 40°

(d) 100

 

83 – न्यूनतम सम्भव ताप है – [RRB 2003]

(a) -273°C

(b) 0°C

(c) -300°C

(d) 1°C

 

84- किसी मनुष्य के शरीर का सामान्य तापक्रम होता है – [RRB2002]

(a) 98°F

(b) 98°C

(c) 68°F

(d) 66°F

 

85 – एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है – [Utt.PCS 2005-JPSC 2013]

(a) 37°C

(b) 37°F

(c) 98.4°C

(d) 98.4°K

quiz on physics

86 – ठंड के दिनों में लोहे के गुटके और लकड़ी के गुटके को प्रातःकाल मछुए ता लाह का गुटका ज्यादा व्डा लगता है, क्योकि – [BPSC 1996]

(a) लोहे के गुटके का ताप लकड़ी के गुटके से कम होता है।

(b) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का अच्छा चालक है।

(c) लकड़ी की तुलना में लोहा ऊष्मा का खराब चालक है।

(d) लोहे का गुटका लकड़ी से भारी होता है।

 

87 – आण्विक संचलन के द्वारा ऊष्मा का संचरण क्या कहलाता है?

(a) चालन

(b) संवहन

(c) विकिरण

(d) प्रकीर्णन

 

88- निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है? [UPPS2005 ]

(a) पारा

(b) पानी

(c) ईथर

(d) बेंजीन

 

89 – समान मोटाई के कपड़े की दो परतें उसके दोगुना मोटाई के कपड़े का एक परत से अधिक उष्ण आवरण प्रदान करती है। इसका क्या कारण है? [CDS 2014]

(a) दोनों परतों के बीच सम्पुटित वायु के कारण

(b) क्योंकि दो परतों की प्रभावी मोटाई अधिक होती है

(c) कपड़े का संविन्यास यह भूमिका निभाता है

(d) कपड़े की बुनाई यह भूमिका निभाती है 

 

90 – ग्रीष्म काल में हमें सफेद वस्त्र धारण करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि – [SSC 2004; UPPCS 2007]

(a) वे भद्र दिखते हैं।

(b) उन्हें दूर से भी देखा जा सकता है।

(c) सफेद वस्त्र ताप का कम अवशोषण करते हैं।

(d) यह एक परम्परा है।

physics chemistry biology quiz

91 – न्यून तापमानों (Cryogenics) का अनुप्रयोग होता है- [IAS 1999]

(a) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म, एवं चुम्बकीय प्रोत्थापन में

(b) शल्य कर्म, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

(c) अन्तरिक्ष यात्रा, शल्य कर्म एवं दूरमिति में

(d) अन्तरिक्ष यात्रा, चुम्बकीय प्रोत्थापन एवं दूरमिति में

 

92 – तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती है, क्योंकि- [BPSC 1995]

(a) वाष्पीकरण की दर तेज होती है।

(b) हवा में नमी कम होती है।

(c) तापमान ऊंचा रहता है।

(d) आकाश साफ नहीं होता है।

 

93 – ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं- [BPSC 2001]

(a) वाष्पीकरण

(b) हिमीकरण

(c) पिघलना

(d) ऊर्ध्वपातन

 

94 – मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है। इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ? [UPPCS 1995]

(a) अधिक पसीना आना

(b) कम पसीना आना

(c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

physics online quiz

95 – किसी द्रव का उसक क्वथनाक स पूव उसक वाष्प में कर प्रक्रिया को क्या कहते हैं? [RRB 2003]

(a) वाष्पीकरण

(b) संघनन

(c) हिमीकरण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

96 – पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है- [Metro Rail 2002]

(a) 100°C से कम

(b) 100°C से अधिक

(c) 100°C

(d) इनमें से कोई नहीं

 

97 – भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि- [UPPCS 1993]

(a) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है।

(b) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।

(c) भाप में अधिक मारक क्षमता होती है।

(d) भाप हल्की होती है।

 

98- ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? [RRB 2006]

(a) ऊर्जा संरक्षण

(b) ताप संरक्षण

(c) कार्य संरक्षण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

99- प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है? [RRB 2004]

(a) अनुप्रस्थ तरंग

(b) अनुदैर्घ्य तरंग

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

physics online quiz

100.प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है- [BPSC 1998]

(a) तरंग के समान

(b) कण के समान

(c) तरंग एवं कण दोनों के समान

(d) तरंग एवं कण के समान नहीं

 Physics quizBUY  Physics quizBUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here