Home ALL POST परिसीमा अधिनियम 1963 | Limitation act 1963 part 6

परिसीमा अधिनियम 1963 | Limitation act 1963 part 6

3042
0

परिसीमा अधिनियम 1963 | Limitation act 1963 part 6

Limitation act 1963 part 6

 

(१)  यदि किसी मार्ग या जल का प्रयोग शांतिपूर्वक सुखाधिकार के रूप में बिना किसी हस्तक्षेप के किया जा रहा हो तो ऐसा अधिकार किसी व्यक्ति के विरुद्ध कितने समय पश्चात् पूर्ण अधिकार हो जाता है ?

अ- 20 वर्ष

ब- 30 वर्ष limitation act 1963 part 3

स- 12 वर्ष

द- 6 वर्ष

(२)  परिसीमा अधिनियम “अधिकार को समाप्त नहीं करती वरन केवल उपचार को अवरोधित करती है “इस सामान्य नियम के अपवाद स्वरूप निम्न में से कौन सी धारा है ?

अ- धारा 15

ब- धारा9

स- धारा 27

द- धारा 30

(३)  धारा 27 का सफलतापूर्वक लाभ लेने के लिए निम्न में से कौन सा तत्व आवश्यक है ?

अ- सपत्ति के कब्जे का एक वाद हो

ब- प्रतिवादी द्वारा संपती का प्रतिकूल कब्ज़ा निरंतर 12 वर्ष तक रहा हो

स- कब्जे के लिए वाद मर्यादा अधिनियम द्वारा कालबाधित होना आवश्यक है

द- उक्त सभी तत्व आवश्यक हैं

 

(४)  परिसीमा अधिनियम की कोई बात निम्न किसे प्रभावित नहीं करती है ?

अ – संविदाअधिनियम

ब- संविदा अधिनियम की धारा 75

स- संविदा अधिनियम की धारा 25

द- कोई नहीं

Limitation act 1963 part 6

(५)  नया वादी या प्रतिवादी प्रतिस्थापित करने या जोड़ने के प्रभाव का उल्लेख अधिनियम की किस धारा में किया गया है ?

अ- धारा 20

ब- धारा 21 limitation act 1963 part 3

स- धारा22

द- धारा 23

 

(६)  किसी चालू रहने वाले संविदा भंग या चालू रहने वाले अपकृत्य की दशा में परिसीमा काल कब प्रारंभ होता है ?

अ- प्रथम संविदा भंग या अपकृत्य के समय से

ब- अंतिम संविदा भंग या अंतिम अपकृत्य के समय से

स- प्रति क्षण आरम्भ होगा

द- उपरोक्त सभी

 

 

(७)  आनुवंशिक पद पर कब्जे के लिए वादी के लिए परिसीमा निर्धारित है ?

अ- 12 वर्ष

ब- 3 वर्ष

स- 6 वर्ष

द- 20 वर्ष

(८)  सूफा अधिकार के प्रवर्तन के लिए वाद चाहे वह अधिकार विधि या साधारण प्रथा पर ,चाहे संविदा पर आधारित हो के लिए परिसीमा निर्धारित है ?

अ- 2 वर्ष

ब- 3 वर्ष

स- 1 वर्ष

द- 12 वर्ष

 

(९)  त्रुटीपूर्ण रूप से प्राप्त किये गए आदेश के कारण हुई क्षतिके प्रतिकर के वाद का प्रस्तुत कराने के लिए परिसीमा अवधि प्रारंभ होती है ?

अ- जब व्यादेश प्राप्त किया गया था limitation act 1963 part 3

ब- जब व्यादेश समाप्त ( परिविरत) हो जाता है

स- जबव्यादेश का आवेदन प्रस्तुत होता है

द- जब व्यादेश हेतु वाद प्रस्तुत होता है

Limitation act 1963 part 6

(१०)  अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत किसी वाद ,अपील या आवेदन के परिसीमा काल की संगणना करने में निम्न को अपवर्जित कर दिया जायेगा ?

अ- वह दिन जिस पर परिवादित निर्णय सुनाया गया था

ब- डिक्री या आदेश जिसके विरुद्ध अपील की जाती है ,की प्रतिलिपि अभिप्राप्त करने के लिए अपेक्षित समय

स- वह दिन जिससे ऐसे परिसीमा काल की गणना की जानी  है

द- वह दिन जिस पर वाद , अपील या आवेदन प्रस्तुत किया जाता है

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here