Home LAW भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers

भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 10 ]

2489
0

” भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 10 ] ”  के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

तो चलिए ” भारतीय संविधान प्रश्न | Indian constitution quiz with answers [ Set 10 ]” के वस्तुनिष्ट प्रश्नो का अध्ययन करते हैं ।

Indian constitution quiz with answers [ Set 10 ]

(१)  संविधान के अनुच्छेद 13(2) में वर्णित विधि पद में सम्मिलित नहीं है ?

अ- संसद का एक अधिनियम

ब- संविधान का संशोधन

स- विनियम

द- रुढी

 

(२)  निम्नलिखित सिद्धांतो में से कौन सा संविधान के अनुच्छेद 13 से सम्बंधित नहीं है ?

अ- पृथक्करणीयता का सिद्धांत

ब- तत्व और सार का सिद्धांत

स- अधित्याग का सिद्धांत

द- आच्छादन का सिद्धांत

(३)  भविष्यलक्षी प्रभाव के  सिद्धांत को निम्न में से किस वाद में लागु किया गया था ?

अ- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

ब- गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य

स- मेनका गाँधी बनाम भारत संघ

द- सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य

 

(४)  किस मामले में उच्चतम न्यायालय ने ये अभिनिर्धारित किया की अनुच्छेद 368 के अधीन संविधान का संशोधन , अनुच्छेद 13 के अंतर्गत विधि है ?constitution part 

अ-  गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य

ब-  सज्जन सिंह बनाम राजस्थान राज्य

स- केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य

द- शंकरी प्रसाद बनाम भारत संघ

constitution quiz with answers in pdf

(५)  कौन सा सिद्धांत संविधान के अनुच्छेद 13 से सम्बंधित नहीं है ?

अ- आच्छादन का सिद्धांत

ब- छदम विधायन का सिद्धांत

स- अधित्य्जन का सिद्धांत

द- पृथक्करणीयता का सिद्धांत

(६)  समता का अधिकार किसे उपलब्ध है ?

अ- केवल भारत के नागरिको को

ब- भारत में रहने वाले किसी भी व्यक्ति को

स- केवल विधिक व्यक्तियों को 

द- विधिक व्यक्तियों सहित किसी भी व्यक्तियों को

 

(७)  अनुच्छेद 14 के अंतर्गत समता का अधिकार उपलब्ध है ?

अ- केवल नागरिको को

ब- केवल गैर नागरिको को

स- प्राक्रतिक व्यक्तियों एवं विधिक व्यक्तियों दोनों को

द- केवल प्राकृतिक व्यक्तियों को

 

(८)  विधि की सामान्य सुरक्षा से क्या आशय है ?

अ- सभी के लिए सामान कानून

ब- सभी सामान्य है 

स- एक ही परीस्थितियो में बराबर वालो में सामान्य व्यवहार

द- सभी कानून सामान्य है

 

(९)  ” विधि के शासन ” का प्रावधान मुख्यतः निम्नलिखित अनुच्छेद में किया गया ?

अ- अनुच्छेद 14

ब- अनुच्छेद32

स- अनुच्छेद 226

द- इनमे से कोई भी नही

Constitution of India part 10 : Indian constitution in Hindi

(१०)  संविधान के अनुच्छेद 14 के अंतर्गत प्रत्याभूत समता का अधिकार निम्नलिखित को प्रदान किया गया है ?

अ- केवल भारतीय नागरिको को

ब- सभी मनुष्यों को 

स- पृथ्वी पर विधमान सभी व्यक्तियों को

द- भारतीय राज्य क्षेत्र के अंतर्गत सभी व्यक्तियों को

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here