” 24 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 24 September 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 24 September 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
24 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 24 September 2019 in Hindi
(1) किस देश में भगवान् बुद्ध की सोने (स्वर्ण) प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
A – चीन
B – भारत
C – मंगोलिया
D – जापान
(2) ” बीइंग गांधी “ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A – कालूराम पबार
B – ब्रजलाल सत्यार्थी
C – पारो आंनद
D – स्वेता तिबारी
(3) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप-2019 में दीपक पूनिया ने कौनसा पदक जीता है ?
A – रजत पदक
B – स्वर्ण पदक
C – कांस्य पदक
D – इनमे से कोई नहीं
(4) भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क कहां पर स्थापित किया जाएगा?
A – दिल्ली
B – मध्य प्रदेश
C – बिहार
D – गुजरात
(5) 21 सितंबर को मनाए गए विश्व अल्जाईमर दिवस – 2019 की थीम क्या थी?
A – रेजिंग अवेयरनेस एंड चैलेंजिंग स्टिग्मा।
B – मुस्कुराता हुआ टेडीबेयर
C – हँसता हुआ मनुष्य
D – मुस्कुराता हुआ बुद्धा
Current affairs quiz 24 September 2019 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) जल का अधिकार कानून बनाने वाला भारत का पहला राज्य कौनसा होगा?
A – उत्तर प्रदेश
B – जम्मू कश्मीर
C – बिहार
D – मध्य प्रदेश
(7 ) आईडीबीआई बैंक ने उप-प्रबंध निदेशक के पद पर किसे नियुक्त किया है?
A – सैमुअल जोसेफ
B – प्रशांत शुक्ला
C – नरेंद्र सिंह
D – राजेश बागडे
(8) लद्दाख के किस नृत्य का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है?
A – शोंडोल नृत्य
B – रऊफ नृत्य
C – हीकत नृत्य
D – मंदजात नृत्य
(9) हाल ही में ऑस्कर -2020 के लिए भारत की ओर से अधिकाधिक तौर किस फिल्म को नामित किया गया है ?
A – गली बॉय
B – दंगल
C – मिशन मंगल
D – पद्मावती
Top Current Affairs of the day : 24 September 2019
(10) रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों की जानकारी देने के लिए किस व्यक्ति की आवाज को रिकॉर्ड किया गया है ?
A – अमिताभ बच्चन
B – सलमान खान
C – हरीश भिमानी
D – रीना यादव
यदि आपका ” 24 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 24 September 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 23 September 2019 Gk question in Hindi
- 22 September 2019 Gk question in Hindi
- 21 September 2019 Gk question in Hindi
-