” 21 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 21 September 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 21 September 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
21 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 21 September 2019 in Hindi
(1) क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50+ औसत से रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज कौन बने हैं?
A – रोहित शर्मा
B – शिखर धवन
C – अम्बाती रायडू
D – विराट कोहली
(2) “तत्पर ऐप ” किस राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस द्वारा लॉन्च की गई है?
A – पश्चिम बंगाल
B – केरल
C – दिल्ली
D – हिमाचल प्रदेश
(3) किस राज्य में दीक्षी जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया गया है?
A – मध्यप्रदेश
B – दिल्ली
C – कर्णाटक
D – अरुणाचल प्रदेश
(4) हाल ही में अमेरिका में किस भारतीय को द एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड – 2019 से सम्मानित किया गया है ?
A – आनंद कुमार
B – विशाल भारद्वाज
C – राहुल अग्रवाल
D – कमलेश सिन्हा
(5) दक्षिण एशिया के सबसे ऊंचे टीवी टावर का अनावरण कहां पर किया गया है?
A – क्वाल्लामपुर
B – तमिलनाडु
C – केरल
D – कोलंबो
Current affairs quiz 21 September 2019 – PDF DOWNLOAD
(6) तीन तलाक कानून को अपने पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला उतर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय कौनसा बना है ?
A – कानपूर विश्वविधालय
B – लखनऊ यूनिवर्सिटी
C – महात्मा गांधी ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय
D – गोरखपुर यूनिवर्सिटी ऑफ़ इण्डिया
(7) हाल ही में एशिया महाद्वीप की सबसे उम्रदराज मॉडल कौन बनी हैं?
A – गीता माथुर
B – एलिस पैंग
C – सेरेना लुईस
D – ब्रेनेला जोन्स
(8) सयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा प्रवासी आबादी किस देश में है ?
A – भारत
B – पाकिस्तान
C – चीन
D – बांग्लादेश
(9) वर्ष 2022 के विंटर ओलंपिक (शीतकालीन ओलंपिक) खेलों का शुभंकर क्या होगा ?
A – मुस्कुराता हुआ पांडा
B – मुस्कुराता हुआ गोरिल्ला
C – मुस्कुराता हुआ तेंदुआ
D – मुस्कुराता हुआ टेडीबियर
Top Current Affairs of the day : 21 September 2019
(10) एनडीआरएफ (NDRF) के बचाव दल में महिलाओं को पहली बार किस वर्ष तक शामिल करने की योजना है?
A – 2019
B – 2020
C – 2021
D – 2022
यदि आपका ” 21 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 21 September 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 20 September 2019 Gk question in Hindi
- 19 September 2019 Gk question in Hindi
- 17 September 2019 Gk question in Hindi
- 16 September 2019 Gk question in Hindi
- 15 September 2019 Gk question in Hindi
-