” 20 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 20 September 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 20 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 20 September 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
20 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 20 September 2019 in Hindi
(1) राष्ट्रपति रामनाथ कोंविद के प्रेस सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A – रमेश माथुर
B – गणेश गोस्वामी
C – संजीव रंजन
D – नरेंद्र सिंह
(2) किस राज्य ने जन शिकायतों के निवारण के लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन शुरू की है ?
A – पश्चिम बंगाल
B – मध्यप्रदेश
C – दिल्ली
D – हिमाचल प्रदेश
(3) हैदराबाद – कर्नाटक क्षेत्र नाम बदलकर क्या रखा गया है?
A – कल्याण क्षेत्र
B – विंध्याचल क्षेत्र
C – सतपुड़ा क्षेत्र
D – केरल क्षेत्र
(4) हाल ही में भारतीय वायुसेना ने अस्त्र मिसाइल का सफल परीक्षण किस लड़ाकू विमान से किया है ?
A – तेजस
B – सुखोई-30Mki
C – सौर्य-2
D – इनमे से कोई नहीं
(5) भारत को किस फिल्म एवार्ड की मेजबानी पहली बार मिली है ?
A – आइफा एवार्ड
B – फिल्म फेस्टिवल
C – जी सिने एवार्ड
D – मैक्रोमेक्स एवार्ड
Current affairs quiz 20 September 2019 – PDF DOWNLOAD
(6) हाल ही में किस भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है?
A – मोतीबाग
B – नीलकमल
C – दंगल
D – गेंग्स ऑफ़ वासेपुर
(7) कैंसर की देखभाल पर केरल राज्य ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
A – मालदीव
B – चीन
C – श्रीलंका
D – बांग्लादेश
(8) भारत का पहला वेद विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहां पर स्थापित किया जाएगा?
A – दिल्ली
B – गुरुग्राम
C – गोवा
D – पुणे
(9) भारत की पहली महिला सैन्य राजनयिक कौन बनी हैं ?
A – पूजा भागवत
B – रितिका सिन्हा
C – सुभांगी चंदेल
D – अंजलि सिंह
Top Current Affairs of the day : 20 September 2019
(10) 5वां अंतरराष्ट्रीय रामायण महोत्सव कहां पर सम्पन्न हुआ है ?
A – मुंबई
B – दिल्ली
C – पश्चिम बंगाल
D – गोवा
यदि आपका ” 20 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 20 September 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
Current affairs September 2019 Pdf Download
करेंट अफेयर्स अगस्त 2019 PDF DOWNLOAD
- 19 September 2019 Gk question in Hindi
- 17 September 2019 Gk question in Hindi
- 16 September 2019 Gk question in Hindi
- 15 September 2019 Gk question in Hindi
-