” 19 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 19 September 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 19 September 2019 Gk question के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
19 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 19 September 2019 in Hindi
(1) किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा “ मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन 1100″ को लांच किया गया ?
A – राजस्थान
B – छत्तीसगढ़
C – हिमाचल प्रदेश
D – असम
(2) हाल ही में मिसेज़ इंडिया – 2019 का खिताब किसने जीता है ?
A – ऋतु सुहास शर्मा
B – रितु शर्मा
C – गीतांजलि घोष
D – रागिनी गुप्ता
(3) आगा खान वास्तुकला पुरस्कार – 2019 किस देश की स्कूल परियोजना ने जीता है ?
A – बांग्लादेश
B – श्रीलंका
C – भारत
D – नेपाल
(4) लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरने वाले पहले भारतीय रक्षामंत्री कौन होंगे ?
A – राजनाथ सिंह
B – निर्मला सीतारमन
C – ए के एंटोनी
D – प्रणब मुखर्जी
(5) हाल ही में डॉ. कलाम स्मृति अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता पुरस्कार – 2019 किसे दिया गया है ?
A – इमरान खान
B – नरेंद्र मोदी
C – शेख हसीना
D – सोनिया गाँधी
PDF DOWNLOAD – Current affairs quiz 19 September 2019 in Hindi
(6) पहला त्रिपक्षीय अभ्यास SITMEX-2019 कहां पर शुरू हुआ है ?
A – अमेरिका
B – गुजरात
C – पोर्ट ब्लेयर
D – नेपाल
(7) भारत ने आईआईटी में दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के कितने छात्रों को पीएचडी करने के लिए औपचारिक रूप से फंड देने की पहल की है ?
A – 100
B – 200
C – 500
D – 1000
(8) अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस – 2019 की थीम क्या थी ?
A – विनम्रता
B – भागीदारी
C – आकर्षण
D – खेल
(9) किन दो देशों के नौकरशाहों ने भारत में ट्रेनिंग लेना शुरू किया है ?
A – नेपाल और बांग्लादेश
B – मालदीव और बांग्लादेश
C – बांग्लादेश ओए श्रीलंका
D – पाकिस्तान और नेपाल
Top Current Affairs of the day : 19 September 2019
(10) हाल ही में निम्न में से किसने अपना 69वां जन्मदिन मनाया है ?
A – राजनाथ सिंह
B – राहुल गाँधी
C – नरेंद्र मोदी
D – अमित शाह
यदि आपका ” 19 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 19 September 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
Current affairs September 2019 Pdf Download
करेंट अफेयर्स अगस्त 2019 PDF DOWNLOAD
- 17 September 2019 Gk question in Hindi
- 16 September 2019 Gk question in Hindi
- 15 September 2019 Gk question in Hindi
-