Home ALL POST करंट अफेयर्स | Current affairs daily September 15 2019 in Hindi

करंट अफेयर्स | Current affairs daily September 15 2019 in Hindi

1318
0

15 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs daily September 15 2019 in Hindi

” Current affairs daily September 15 2019 in Hindi “ के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।

युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।

MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है ।

PDF DOWNLOAD

(1) किस राज्य सरकार ने भारत के पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र’ की स्थापना करने का निर्णय लिया है?

A – बिहार

B – तमिलनाडु

C – केरल

D – महाराष्ट्र

 

(2) 2019-एशिया पैसिफिक गोल्फ हॉल ऑफ़ फेम के लिए किस भारतीय खिलाडी को चुना गया है?

A – शिखर धवन

B – दुत्ति चन्द्र

C – पवन मुंजाल

D – सानिया मिर्जा

 

(3) ” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “का प्रधान सचिव किसे नियुक्त किया गया है?

A – सुलेखा जैन

B – सेलना सेफ

C – प्रमोद कुमार मिश्रा

D – रोहित चौहान

 

(4) सितंबर-2019 में कौन सा भारतीय नौसैनिक जहाज 3 दिनों की यात्रा पर मलेशिया के कोटा किनाबालु पहुंचा है?

A – तरणी

B – शक्ति

C – विक्रांत

D – सहादी

 

(5) भारत ने किस पड़ोसी देश के लिए पाइपलाइन द्वारा पेट्रोलियम उत्पाद प्रदान करने के लिए परियोजना का उद्घाटन किया?

A – पाकिस्तान

B – नेपाल

C – श्रीलंका

D – बांग्लादेश

Current affairs daily September 15 2019 in Hindi pdf download

(6) हाल ही में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा फार्म का उद्घाटन किस देश में किया गया है?

A – भारत

B – वियतनाम

C – अमेरिका

D – जापान

(7) Target Olympic Podium Scheme  ( TOPS ) कार्यक्रम का संबंध किससे है? 

A – खेल

B – दवा

C – पढाई

D – कृषि

 

(8) भारतीय वायुसेना को “नेत्र “नामक दूसरा हवाई चेतावनी विमान किसके द्वारा सौंपा गया है?

A – NGO

B – DRDO

C – ISRO

D – NASA

 

(9) टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी किंग-2020 में पहले स्थान पर कौनसा विश्वविद्यालय है?

A – ऑक्स्फ़र्ड यूनिवर्सिटी

B – नालंदा विश्वविध्यालय

C – न्यूयार्क यूनिवर्सिटी

D – जामिया यूनिवर्सिटी

15 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स

(10)मैत्री-2019″  युद्धाभ्यास किन दो देशों की थलसेनाओं बीच शुरू हुआ ?

A – पाकिस्तान-भारत

B – अमेरिका -चीन

C – थाईलेंड-भारत

D – भारत-श्रीलंका

 

(11) ‘राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम’ को किस शहर से लांच किया गया है?

A – बिहार

B – मथुरा

C – केरल

D – महाराष्ट्र

 

(12) हाल ही में महाबलेश्वर एमएस को भारतीय बैंक संघ की प्रबंध समिति में सदस्य के रूप में शामिल किया गया है वे किस बैंक के एमडी और सीईओ है?

A – कर्नाटक बैंक

B – बेंक ऑफ़ बड़ोदा

C – यूनियन बेंक

D – आंध्रा बैंक

 

(13) हाल ही में किस राज्य ने व्यापरियों के लिए दो बीमा योजना मुख्यमंत्री व्यापारी समुहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी क्षत्रिपति बीमा योजना की शुरूआत की है? 

A – पंजाब

B – केरल

C – हरियाणा

D – राजस्थान

 

(14) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला गेंदबाज कौन बनी है?

A – मेगन स्कट

B – मिताली राज

C – झूलन गोस्वामी

D – पीसी मोक

 

(15) हमारे सौरमंडल के बाहर किस ग्रह पर पानी की खोज की गई है?

A – K2-18b

B – V2-18b

C – P2-18b

D – J2-18b

Current affairs daily September 15 2019 in Hindi pdf download

(16) भारत में बनी ट्रेन पुलपिसी ट्रेन (एक्सप्रेस) को किस देश में संचालित किया गया है?

A – न्यूजीलेंड

B – फ़्रांस

C – श्रीलंका

D – जापान

(17) हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?

A – 11 सितंबर

B – 14 सितंबर

C – 12 सितंबर

D – 13 सितंबर

 

(18) किस राज्य सरकार ने गायों को गोद लेने की पेशकश के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू करने की घोषणा की है ?

A – उत्तरप्रदेश

B – महाराष्ट्र

C – हरियाणा

D – मध्यप्रदेश

 

(19) सितंबर 2019 में किस देश के राष्ट्रपति बाखरुद्दीन हबीबी का निधन हो गया है ? 

A – अफगानिस्तान

B – बांग्लादेश

C – इंडोनेशिया

D – क़तर

15 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स

(20) सितंबर 2019 में “पेस्पिको इंडिया ने स्पोर्ट ड्रिंक गेटोरेड ” किसे अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है ?

A – सचिन तेंदुलकर

B – हिमा दास

C – दुति चन्द्र

D – राहुल द्रविड़

 

(21) हाल ही में किस राज्य ने व्यापरियों के लिए दो बीमा योजना मुख्यमंत्री व्यापारी समुहिक निजी दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री व्यापारी क्षत्रिपति बीमा योजना की शुरूआत की है? 

A – पंजाब

B – केरल

C – हरियाणा

D – राजस्थान

 

(22) अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ कौन बने?

A – भुवनेश्वर कुमार

B – मलिंगा

C – मोहम्मद शमी

D – इनमे से कोई नहीं

14 September 2019 Gk question in Hindi pdf download

(23) भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन में ‘फन जोन’ को लांच किया?

A – विशाखापत्तनम

B – इटारसी

C – दिल्ली

D – नागपुर

(24) सुर्ख़ियों में रही गौरवी सिंघवी किस राज्य से हैं?

A – राजस्थान

B – हरियाणा

C – मध्यप्रदेश

D – बिहार

Current affairs daily September 15 2019 in Hindi pdf download

(25) 40वें सरला पुरस्कार के लिए किस लेखक को चुना गया है?

A – सुबोध सकरे

B – नलिनी भगत

C – रुबीना लियाकत

D – डॉ. प्रदीप दास

 

(26) हाल ही में भारतीय प्रेस ट्रस्ट का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया?

A – अंजना ओम कश्यप

B – सुधीर चौधरी

C – दीपक चौरसिया 

D – विजय कुमार चोपड़ा

11 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स

(27) हाल ही समाप्त हुए ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग प्रतियोगिता में कौन से देश को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है?

A – भारत

B – जापान

C – श्रीलंका

D – पाकिस्तान

यदि आपका ” Current affairs daily September 15 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।

राष्‍ट्रीय एवं अन्‍तर्राष्ट्रिय दिवस ( सितम्बर )

[table id=83 /]

15 सितम्बर का इतिहास

Current affairs September 2019 Pdf Download

करेंट अफेयर्स अगस्त 2019 PDF DOWNLOAD

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here