” 7 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 7 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 7 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 7 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
7 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 7 October 2019 Gk question in Hindi
(1) निम्न में से कौन सा देश Minuteman || बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण करता है ?
A – अमेरिका
B – जापान
C – श्रीलंका
D – भारत
(2) HDFC बैंक ने लोगों को वित्तीय और डिजिटल साक्षरता प्रदान करने के लिए किस पहल की शुरुवात की है?
A – जीवन रथ
B – ज्ञान रथ
C – प्रगति रथ
D – उड़ान
(3) इंडियन ऑयल ने किस स्थान पर प्लास्टिक कचरे से सड़क का निर्माण किया है?
A – हरियाणा
B – इंदौर
C – फरीदाबाद
D – नासिक
(4) RBI ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
A – 6.1%
B – 5.2%
C – 5.1%
D – 5.9%
(5) हाल ही में प्रकाशित फोर्ब्स 400 सूची के अनुसार दुनिया की सबसे अमीर महिला के रूप में निम्नलिखित में से कौन शीर्ष पर है?
A – क्रिस्टी वाल्टन
B – जैकलिन मार्स
C – एलिस वाल्टन
D – जूलिया कोच
Current affairs 7 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) अंतरराष्ट्रीय राउंड स्क्वेयर कॉन्फ्रेंस 2019 का आयोजन कहां पर किया गया है??
A – मध्य प्रदेश
B – महाराष्ट्र
C – केरल
D – दिल्ली
(7 ) विश्व पशु दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 4 अक्टूबर
B – 6 अक्टूबर
C – 9 अक्टूबर
D – 5 अक्टूबर
(8) दोहा, कतर में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2019 में 800 मीटर जीतकर हेप्टाथलॉन गोल्ड किसने जीता?
A – वेरिना प्रिनर
B – नफीसतो थियाम
C – लौरा मुइर
D – कैटरीना जॉनसन थॉम्पसन
(9) केंद्र सरकार ने कोयले की आपूर्ति वाले बिजली संयंत्रों में की निगरानी के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है?
A – प्रकाश
B – बिजली
C – ईंधन
D – कोयला
7 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) भारत और कजाकिस्तान के बीच KAZIND-2019 का अभ्यास किस जगह आयोजित होने जा रहा है ?
A – उत्तराखंड
B – शिमला
C – छत्तीसगढ़
D – गोवा
यदि आपका ” 7 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 7 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 6 October 2019 Gk question in Hindi
- 5 October 2019 Gk question in Hindi
- 4 October 2019 Gk question in Hindi
-