” 3 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 3 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 3 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 3 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
3 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 3 October 2019 in Hindi
(1) निम्न में से कौन विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में प्रवेश करने वाली भाला फेंकने वाली पहली भारतीय महिला बन गई ?
A – अन्नू रानी
B – पी वी सिन्धु
C – अर्पिता घोष
D – निशा सिंह
(2) उस राज्य सरकार का नाम बताइए जिसने भारत की पहली उत्सर्जन व्यापार योजना (ETS) ‘शुरू की है ?
A – कर्णाटक
B – ओडिशा
C – गुजरात
D – जम्मू कश्मीर
(3) एम पी बिड़ला मेमोरियल अवार्ड 2019 किसने जीता है ?
A – राजेश मंडलोई
B – दूती चन्द्र
C – मिथलेश शर्मा
D – थानु पद्मनाभन
(4) बतुकम्मा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाने वाला एक फूल त्योहार है?
A – तेलंगाना
B – दिल्ली
C – उत्तराखंड
D – असम
(5) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में खोजे गए नए खनिज का – नाम क्या है ?
A – गोल्डस्मिथिडाइट
B – निकोनाइट
C – मेनालाईट
D – तिन्नुनक्यूलाइट
Current affairs 3 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) 7 वां विश्व हिंदू आर्थिक मंच 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
A – महाराष्ट्र
B – दिल्ली
C – मध्यप्रदेश
D – बिहार
(7 ) वृद्ध व्यक्तियों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
A – 1 अक्टूबर
B – 2 अक्टूबर
C – 3 अक्टूबर
D – 4 अक्टूबर
(8) किसने भारत के राष्ट्रपति का पुरस्कार जीतने के लिए IIT-मद्रास की पहली छात्रा बनकर इतिहास रचा?
A – मोहिनी बासु
B – कविता गोपाल
C – सुमित्रा सिन्हा
D – सोनम गुप्ता
(9) निम्न में से किसने “ challenger tennis tournament “ जीता ?
A – सानिया मिर्जा
B – सुनीत नागल
C – लिएंडर पेस
D – रोहन बोपन्ना
3 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) ‘जोहोर कप का सुल्तान’ किस खेल से संबंधित है?
A – फूटबाल
B – क्रिकेट
C – हाकी
D – बैडमिंटन
यदि आपका ” 3 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 3 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 2 October 2019 Gk question in Hindi
- 1 October 2019 Gk question in Hindi
- 29 September 2019 Gk question in Hindi
-