” 28 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 28 September 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 28 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 28 September 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
28 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 28 September 2019 in Hindi
(1) 26 सितंबर 2019 को SAARC परिषद की बैठक कहाँ हुई थी?
A – न्यूयार्क
B – श्रीलंका
C – जापान
D – चीन
(2) विश्व पर्यटन दिवस 2019 का विषय क्या है?
A – Tourism and Jobs – A better future for all
B – Tourism and diversity.
C – Tourism and Cultural Protection.
D – Tourism and Safety – A better future for all
(3) कौन सा देश मंगल की कक्षा में प्रवेश करने के लिए अंतरिक्ष यान भेज रहा है?
A – अमेरिका
B – संयुक्त अरब
C – पाकिस्तान
D – जापान
(4) डीएससी पुरस्कार किस क्षेत्र में एक अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है ?
A – सिनेमा
B – अर्थशाष्त्र
C – वैज्ञानिक
D – साहित्य
(5) एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) का नया अध्यक्ष कौन है?
A – रंजित सिंह
B – राजीव रब्जब
C – प्रदीप शुक्ला
D – निलेश शाह
Current affairs 28 September 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) “राइट लाइवलीहुड अवार्ड” के संबंध में निम्नलिखित पर विचार करें ?
1 – व्यापक रूप से, इसे “अल्टरनेटिव नोबेल पुरस्कार” के रूप में जाना जाता है।
2 – यह पुरस्कार केवल 2019 में ग्रेटा थुनबर्ग को प्रदान किया गया था।
A – केवल 1
B – केवल 2
C – दोनों 1 & 2
D – न तो 1 और न ही 2
(7 ) किस व्यक्ति को आईएमएफ के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
A – क्रिस्टालिना जॉर्जीवा
B – नितेंद्र आर्य
C – राजनाथ सिंह
D – दीनबंधु महापात्र
(8) विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धा रैंकिंग 2019 में भारत की रैंक क्या है?
A – 35
B – 44
C – 45
D – 50
(9) किस वर्ष तक दुनिया भर में टीबी को खत्म करने का वैश्विक लक्ष्य रखा गया है ?
A – 2026
B – 2020
C – 2024
D – 2030
28 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPR & D) निम्न में से किस पर एक राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी सह प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।
A – एंटी-ड्रोन टेक्नोलॉजी
B – सेंसर्स टेक्नोलॉजी
C – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
D – नेटवर्क प्रौद्योगिकी
(11) ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम का तीसरा संस्करण किस देश में आयोजित किया गया था ?
A – भारत
B – अमेरिका
C – पाकिस्तान
D – इंग्लेंड
(12) गांधी शांति उद्यान का उद्घाटन कहाँ किया गया था?
A – अमेरिका
B – न्यूयार्क
C – जापान
D – भारत
(13) एनटीपीसी ने किस राज्य सरकार के साथ 2 हाइड्रो बिजली परियोजनाओं की स्थापना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – जम्मू कश्मीर
B – केरल
C – हिमाचल प्रदेश
D – महाराष्ट्र
(14) न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले गोलकीपर ग्लोबल गोल्स अवार्ड्स में चेंजमेकर अवार्ड किसे प्राप्त हुआ?
A – पायल जांगिड़
B – ग्रेटा थुनबर्ग
C – रानी कामथ
D – लिडियन नधस्वरम
(15) परमाणु हथियार दिवस के कुल उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है??
A – 24 सितंबर
B – 25 सितंबर
C – 26 सितंबर
D – 27 सितंबर
यदि आपका ” 28 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 28 September 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 27 September 2019 Gk question in Hindi
- 26 September 2019 Gk question in Hindi
- 25 September 2019 Gk question in Hindi
- 24 September 2019 Gk question in Hindi
-