” 25 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 25 September 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 25 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 25 September 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
25 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 25 September 2019 in Hindi
(1) भारत में “नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड (नेट ग्रिड)” कब से लागू होगी ?
A – 1 अक्टूबर 2019 से
B – 1 जनवरी 2020 से
C – 30 अक्टूबर 2019 से
D – 1 नवम्बर 2019 से
(2) अमेरिका के पुलित्जर पुरस्कार विजेता रॉबर्ट एस बॉयड का निधन हो गया, उनका संबंध किस क्षेत्र से था ?
A – फिल्म कलाकार
B – पत्रकारिता
C – अर्थशाष्त्री
D – वैज्ञानिक
(3) अक्टूबर 2019 में देश के किन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होंगे? ?
A – महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश
B – उत्तरप्रदेश और केरल
C – हरियाणा और बिहार
D – हरियाणा और महाराष्ट्र
(4) हाल ही में सम्पन्न टेलीविजन इंडस्ट्री के प्रसिद्ध अवार्ड एमी अवार्ड्स-2019 इसका कौनसा संस्करण था ?
A – 71
B – 56
C – 62
D – 78
(5) किस राज्य ने पर्यटन क्षेत्र में तीन PATA गोल्डन अवार्ड जीते हैं ?
A – केरल
B – मध्यप्रदेश
C – उत्तरप्रदेश
D – दिल्ली
Current affairs 25 September 2019 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) अमेरिका में राष्ट्रपति के भाषण मंच पर प्रेसीडेंशियल सील लगाने की परम्परा को तोड़ कर पहली बार कौनसा चिन्ह इस्तेमाल किया गया है ?
A – भारत का राष्ट्रिय पशु
B – अमेरिका का राष्ट्रिय पशु
C – भारत और अमेरिका का झंडा
D – इनमे से कोई नहीं
(7 ) हाल ही में पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर, एक नया पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है, उसका क्या नाम है ?
A – अटल बिहारी राष्ट्रिय पुरूस्कार
B – सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार
C – नरेंद्र मोदी राष्ट्रिय पुरूस्कार
D – इनमे से कोई नहीं
(8) हाल ही में ” ताकीहीको नाकाओ “ ने अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है, वो किस अंतरराष्ट्रीय संस्था के अध्यक्ष हैं?
A – एशियाई विकास बैंक
B – बेंक ऑफ़ महाराष्ट्र
C – केन्द्रीय सचिवालय भारत
D – पाकिस्तान के राजदूत
(9) एक रिपोर्ट के अनुसार हिन्दी के बाद दूसरी पंसदीदा भाषा कौनसी है ?
A – संस्कृत
B – इंग्लिश
C – फ्रेंच
D – मराठी
Top Current Affairs of the day : 25 September 2019
(10) देश को मिले पहले राफेल विमान का नाम, किसके नाम पर रखा गया है ?
A – कीर्ति बाला सिंह (टेल नंबर RB- 1)
B – दीनदयाल उपाध्याय (टेल नंबर RB- 1)
C – कृष्णकांत शर्मा (टेल नंबर RB- 1)
D – राकेश कुमार सिंह भदौरिया (टेल नंबर RB- 1)
यदि आपका ” 25 सितम्बर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs quiz 25 September 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 24 September 2019 Gk question in Hindi
- 23 September 2019 Gk question in Hindi
- 22 September 2019 Gk question in Hindi
- 21 September 2019 Gk question in Hindi
-