” 24 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 24 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 24 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 24 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
24 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 24 October 2019 Gk question in Hindi
(1) पीपल्स आइकॉन अवार्ड 2019 किसे दिया गया है ?
A – सोफिया रायेंन
B – जेनिफर एनिस्टन
C – स्टेन वावरिंका
D – कटरीना कैफ
(2) ‘ब्रिजिटल नेशन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
A – किरण मजूमदार
B – राजेश गोपीनाथन
C – रतन टाटा
D – एन. चंद्रशेखरन
(3) हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया है?
A – रोहित शर्मा
B – शिखर धवन
C – विराट कोहली
D – धोनी
(4) भारत के चुनाव आयोग ने विनोद जुत्शी को किस राज्य चुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है ?
A – पंजाब
B – हरियाणा
C – महाराष्ट्र
D – कर्नाटक
(5) दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली चींटी कहां पर पाई गई है ?
A – भारत
B – चीन
C – उतरी सहारा
D – दक्षीनी सहारा
Current affairs 24 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) दुनिया का सबसे पुराना मोती किस देश में मिला है ?
A – चीन
B – मिश्र
C – पाकिस्तान
D – सयुक्त अरब अमीरात
(7 ) “बाली जात्रा”, नामक व्यापार मेला 12 नवंबर से कहाँ आयोजित किया जाना है ?
A – ओडिशा
B – मध्यप्रदेश
C – उत्तर प्रदेश
D – बिहार
(8) किस शहर ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए ‘बिंग योर ओन’ अभियान शुरू किया ?
A – दंगल और मिशन मंगल
B – गली बॉय और दिल्ली क्राइम
C – मिशन मंगल और उरी
D – इनमे से कोई नहीं
(9) भारत और जापान सेना के बीच अभ्यास ‘धर्मा गार्डियन’ 2019 का दूसरा संस्करण कहाँ शुरू हुआ है ?
A – मणिपुर
B – मिजोरम
C – असम
D – अरुणाचल प्रदेश
24 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) अपराध रिपोर्ट -2017 के अनुसार किस राज्य में महिलाओं के प्रति अपराध के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं?
A – जापान
B – उतर प्रदेश
C – स्वीडेन
D – इंडोनेशिया
यदि आपका ” 24 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 24 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 23 October 2019 Gk question in Hindi
- 22 October 2019 Gk question in Hindi
- 21 October 2019 Gk question in Hindi