” 22 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 22 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 22 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 22 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
22 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 22 October 2019 Gk question in Hindi
(1) 7वें सैन्य विश्व खेलों का आयोजन निम्न में से किस स्थान पर हुआ ? ?
A – भारत
B – नाइजीरिया
C – वुहान
D – जापान
(2) कौन सी कंपनी MCAP की 9 लाख – करोड़ रुपये को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई?
A – रिलायंस
B – टाटा
C – महिंद्रा
D – इंफोसिस
(3) विश्व सांख्यिकी दिवस कब मनाया जाता है ?
A – 10 अक्टूबर
B – 17 अक्टूबर
C – 20 अक्टूबर
D – 21 अक्टूबर
(4) दो महिला अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टियाना कोच और जेसिका मीर ने मानव अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में महिला स्पेसवॉक प्रदर्शन करके इतिहास रचा। स्पेसवॉक किसके द्वारा संचालित किया गया था ?
A – जाक्सा
B – नासा
C – आईएसए
D – ईएसए
(5) किस राज्य में 70-80% तक उत्सर्जन में कटौती के लिए नई किल प्रौद्योगिकी स्थापित की जानी है ?
A – पंजाब
B – हरियाणा
C – असम
D – महाराष्ट्र
Current affairs 22 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) अहमदाबाद शहर के पुलिस आयुक्त अनूप कुमार सिंह को किस संस्था महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया ?
A – इंटेलिजेंस ब्यूरो
B – अनुसंधान और विश्लेषण विंग
C – केंद्रीय जांच ब्यूरो
D – राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड
(7 ) एक्युवेरिन 2019 भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त अभ्यास है?
A – श्रीलंका
B – बांग्लादेश
C – मालदीव
D – जापान
(8) वाशिंगटन डीसी में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक समूह की अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा और वित्तीय समिति की 40 वीं बैठकों में निम्नलिखित में से किसने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया?
A – नरेंद्र मोदी
B – अमित शाह
C – निर्मला सीतारमण
D – राहुल गाँधी
(9) 4 वां भारत-आसियान व्यापार शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?
A – फिलीपींस
B – पेरिस
C – भारत
D – चीन
22 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) IMNEX-2019, भारत और म्यांमार के बीच संयुक्त नौसेना अभ्यास है ,यह कहाँ आयोजित किया जाता है ?
A – विशाखापत्तनम
B – गोवा
C – ओडिशा
D – कन्याकूमारी
यदि आपका ” 22 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 22 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 21 October 2019 Gk question in Hindi
- 20 October 2019 Gk question in Hindi
- 19 October 2019 Gk question in Hindi