” 21 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 21 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 21 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 21 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
21 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 21 October 2019 Gk question in Hindi
(1) 11 वें परमाणु ऊर्जा सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ?
A – भारत
B – अमेरिका
C – चीन
D – इंग्लेंड
(2) वर्ष 2022 में इंटरपोल की महासभा (91 वीं) की मेजबानी कौनसा देश करेगा?
A – भारत
B – जापान
C – अमेरिका
D – चीन
(3) झूठे समाचार के प्रसार को रोकने के लिए किस राज्य की पुलिस कृत्रिम बुद्धिमत्ता से संबंध रखती है ?
A – मध्य प्रदेश
B – राजस्थान
C – महाराष्ट्र
D – गुजरात
(4) हाल ही में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक कौन बनें हैं ?
A – शेलेन्द्र भार्गव
B – कुलदीप शंघी
C – प्रवीन शुक्ला
D – अनूप कुमार
(5) श्रीलंका को कहाँ पर अपना तीसरा अंतर्राष्ट्रीय हवाई से अड्डा मिला, जिसमें चेन्नई से उद्घाटन उड़ान भरी थी ?
A – कोगला
B – जाफना
C – हैदराबाद
D – पुट्टलम
Current affairs 21 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) कौन सा पूर्वोत्तर राज्य तृतीय शिरुई लिली महोत्सव की मेजबानी कर रहा है?
A – मेघालय
B – नगालैंड
C – मणिपुर
D – मिजोरम
(7 ) कौन सा देश 2020 से डिजिटल दिग्गजों पर 3% वेब कर लगाने वाला है?
A – भारत
B – अमेरिका
C – इटली
D – जापान
(8) किसे मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई – का उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की गई है?
A – जस्टिस चेलमेश्वर
B – अर्जन कुमार सीकरी
C – शरद अरविंद बोबडे
D – चोककलिंगम नागप्पन
(9) भारतीय रेलवे 20 से 26 अक्टूबर 2019 तक किस सर्किट में अपनी पहली ट्रेन चलाएगा ?
A – कृष्णा सर्किट
B – बौद्ध सर्किट
C – पूना सर्किट
D – नोयडा सर्किट
21 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) कौन सा देश हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) द्वारा UNGA में जोड़ा गया है?
A – नार्वे
B – फिलिस्तीन
C – वेनेजुएला
D – नेपाल
यदि आपका ” 21 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 21 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 20 October 2019 Gk question in Hindi
- 19 October 2019 Gk question in Hindi
- 18 October 2019 Gk question in Hindi