” 17 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 17 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 17 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 17 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
17 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 17 October 2019 Gk question in Hindi
(1) ” Beyond 2020: A Vision for Tomorrow’s India “ नामक पुस्तक के रचयिता कौन हैं?
A – नरेंद्र मोदी
B – डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
C – मनमोहन सिंह
D – चेतन भगत
(2) मैन बुकर प्राइज – 2019 के लिए किसे चुना गया है ?
A – मारिट एटवुड
B – बर्नरडाइन एवरिस्तो
C – केवल A
D – A और B दोनों
(3) गांवों और छोटे शहरों को प्रमुख शहरों से जोड़ने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई ट्रेन सेवा का नाम क्या है?
A – सेवा सर्विस
B – ग्रामीण सर्विस
C – स्वयं सर्विस
D – प्रगति सर्विस
(4) किस राज्य में एयर प्यूरीफायर टॉवर लगाया जाएगा ?
A – गुजरात
B – महाराष्ट्र
C – दिल्ली
D – राजस्थान
(5) विश्व छात्र दिवस कब मनाया जाता है ?
A – 12 अक्टूबर
B – 13 अक्टूबर
C – 16 अक्टूबर
D – 15 अक्टूबर
Current affairs 17 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ग्रामीण महिलाओं का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है ?
A – 15 अक्टूबर
B – 16 अक्टूबर
C – 14 अक्टूबर
D – 13 अक्टूबर
(7 ) देश की पहली दृष्टिबाधित महिला IAS कौन बनी हैं ?
A – रितु कुशवाहा
B – सलोनी बीस
C – प्रांजल पाटिल
D – निर्मला जैन
(8) दक्षिण एशिया आर्थिक फोकस, Making (De) Centralization कार्य रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की गई है ?
A – अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
B – संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
C – विश्व आर्थिक मंच
D – विश्व बैंक
(9) अर्थशास्त्र में 2019 नोबेल पुरस्कार निम्न में से किसने जीता?
A – पाल रोमर
B – विलियम नोर्ड्स
C – रिचर्ड टेलर
D – अभिजीत बेनर्जी
17 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) किस योजना का उद्देश्य ” विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) ” जैसे क्षेत्रों में रुचि रखने वाली छात्राओं की मदद करना है?
A – विज्ञान ज्योति
B – बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
C – सुकन्या समृद्धि
D – लाडली लक्ष्मी योजना
यदि आपका ” 17 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 17 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 16 October 2019 Gk question in Hindi
- 15 October 2019 Gk question in Hindi
- 14 October 2019 Gk question in Hindi