” 15 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 15 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 15 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 15 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
15 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 15 October 2019 Gk question in Hindi
(1) नासा द्वारा पृथ्वी के आयनोस्फियर का अध्ययन करने के लिए प्रक्षेपित उपग्रह का नाम क्या है?
A – IONO
B – INO
C – SEO
D – ICON
(2) पहला ग्लोबल DXB चैलेंज की मेजबानी करने के लिए कौन सा शहर निर्धारित है?
A – दुबई
B – अबूधाबी
C – फिलिस्तीन
D – केन्या
(3) 2019 समन्वित गश्ती (CORPAT) भारत की नौसेनाओं और किस देश की सेना के बीच आयोजित किया जाता है ?
A – बांग्लादेश
B – श्रीलंका
C – अमेरिका
D – चीन
(4) हाल ही में जारी Forbes India Rich List 2019 में शीर्ष पे कौन है ?
A – रतन टाटा
B – गौतम अडानी
C – अजीम प्रेमजी
D – मुकेश अंबानी
(5) भारत ने किस देश के साथ ऊर्जा और समुद्री रक्षा सहयोग के क्षेत्र में 60 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक के ऋण की सीमा का विस्तार किया?
A – कोमोरोस
B – बांग्लादेश
C – पाकिस्तान
D – नेपाल
Current affairs 15 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत किस जगह अपना पहला ओलंपिक हॉस्पिटैलिटी हाउस स्थापित करने के लिए तैयार है ?
A – फ़्रांस
B – टोक्यो
C – काठमांडू
D – बीजिंग
(7 ) पृथ्वी पर कार्बन की भूमिका के आउटरीच का निरीक्षण के करने के लिए आयोजित वैश्विक अनुसंधान कार्यक्रम का नाम क्या है?
A – कार्बन अर्थ प्रोग्राम
B – कार्बन फॉर अर्थ
C – डीप कार्बन ऑब्जर्वेटरी
D – कार्बन रिसर्च प्रोग्राम
(8) आपदा जोखिम न्यूनीकरण के अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2019 का विषय क्या है?
A – Reducing Disaster Economic Losses
B – Safe Home
C – Live to Tell: Raising Awareness, Reducing Mortality
D – Reduce disaster damage to critical infrastructure and disruption of basic services
(9) भारत ने हाल ही में किस देश के नागरिकों के लिए ई-वीजा नियमों में छूट की घोषणा की है?
A – चीन
B – फ़्रांस
C – सऊदी अरब
D – अमेरिका
15 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) किस केंद्रीय सरकारी अस्पताल ने कायाकल्प पुरस्कार से 2018-19 जीता??
A – PGIMER चंडीगढ़
B – NEIGRIHMS शिलांग
C – AIIMS दिल्ली
D – JIPMER पुदुचेरी
यदि आपका ” 15 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 15 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 14 October 2019 Gk question in Hindi
- 12 October 2019 Gk question in Hindi
- 11 October 2019 Gk question in Hindi