” 12 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 12 October 2019 in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए 12 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 12 October 2019 in Hindi के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
12 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 12 October 2019 Gk question in Hindi
(1) उस इकाई का नाम बताइए जिसने ‘Eye in the Sky’, एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और कंप्यूटर दृष्टि-आधारित तकनीक विकसित की है?
A – आईआईटी दिल्ली
B – आईआईटी मुंबई
C – IIT गुवाहाटी
D – आईआईटी मद्रास
(2) रूस ने द ऑर्डर ऑफ करेज से किसे सम्मानित किया है ?
A – ओल्गा टोकरजुक
B – रॉबर्ट पीटरसन
C – जान मिशेल
D – निक हेग
(3) हाल ही में मैक्सिकन जंगलों में खोजे गए नए एंटीबायोटिक का क्या नाम है?
A – phazolicin
B – cephalexin
C – clindamycin
D – azithromycin
(4) प्रधानमंत्री इनोवेशन लर्निंग प्रोग्राम का शुभारंभ कहां से किया गया है ?
A – बेंगलुरु
B – दिल्ली
C – मुंबई
D – केरल
(5) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसे सम्मानित करने के लिए एक स्मारक डाक टिकट भारतीय वायु सेना के कार्यक्रम ‘at home’ में जारी किया गया ?
A – सुषमा स्वराज
B – जसवंत सिंह
C – अरुण जेटली
D – अर्जुन सिंह
Current affairs 12 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) उस भुगतान सेवा प्रदाता का नाम बताएं जो लिब्रा एसोसिएशन से बाहर निकलने वाली पहली कंपनी बन गई है?
A – गूगल पे
B – पेपल
C – पेटीएम
D – कैपिटल वन
(7 ) देश की पहली ग्रीन वॉल ऑफ इंडिया कहां से कहां तक बनाने की योजना है?
A – राजस्थान से हरियाणा
B – गुजरात से हरियाणा
C – हरियाणा से दिल्ली
D – मुंबई से पुणे
(8) रसायन विज्ञान में 2019 नोबेल पुरस्कार किसने जीता?
A – John B. Goodenough
B – Joachim Frank
C – George Smith
D – Fraser Stoddart
(9) आपदा चेतावनी से संबंधित जानकारी मछुआरों को प्रदान करने के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई डिवाइस का नाम क्या है?
A – CHETAAVANEE
B – ΑΑΡΑΤΗ
C – GEMINI
D – WARCO
12 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) गोवा सरकार द्वारा पुलिस, अग्नि और चिकित्सा आपातकालीन संपर्क के लिए नया आपातकालीन नंबर क्या है?
A – 110
B – 112
C – 100
D – 101
यदि आपका ” 12 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | Current affairs 12 October 2019 in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 11 October 2019 Gk question in Hindi
- 10 October 2019 Gk question in Hindi
- 9 October 2019 Gk question in Hindi