Home LAW दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 6 | Crpc quiz in Hindi...

दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 6 | Crpc quiz in Hindi part 6

5970
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको “ दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 6 | Crpc quiz in hindi part 6 “, के बारे में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा ।

दंड प्रक्रिया संहिता वस्तुनिष्ठ प्रश्न भाग 6 | Crpc quiz in hindi part 6

1 – द्वितीय श्रेणी के मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा निम्न में कौनसा दण्डादेश पारित किया जा सकता है?

(अ) दो वर्ष से अनधिक अवधि के लिए कारावास

(ब) एक वर्ष से अनधिक अवधि के लिए कारावास

(स) छ: महीने से अनधिक अवधि के लिए कारावास

(द) केवल पांच हजार से अनधिक जुर्माना 

 

2 – द्वितीय श्रेणी के दण्डाधिकारी द्वारा छल के अपराध के लिए अभियुक्त को 1 वर्ष का कारावास और 1,000 रु के जुर्माने से दण्डित किया जाता

है । जुर्माना भुगतान न करने पर दण्डाधिकारी द्वारा उसके बदले दिए गये कारावास की अवधि अधिकतम कितनी हो सकती है ?

(अ) एक माह

(ब) तीन माह (कारावास एक चौथाई से अधिक न हो)

(स) छ: माह

(द) एक वर्ष

 

3 – एक प्रथम वर्ग दंडाधिकारी ने एक अभियुक्त को 2 वर्ष के सश्रम कारावास तथा 1000 रु. के अर्थदण्ड से दण्डित किया तथा अर्थ दण्ड के भुगतान में त्रुटि होने पर एक वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया। अर्थदण्ड भुगतान में त्रुटि होने की दशा में दिया गया कारावास का दण्ड-

(अ) विधि सम्मत है

(ब) विधि के विपरीत है

(स) विवेक का उचित उपयोग नहीं है

(द) गलत नहीं है

 

4- निम्नलिखित में से किस धारा के अधीन अपराध की जानकारी होने पर  भी जानने वाले व्यक्ति के लिए यह आबद्धकर है कि वह निकट के मजिस्टेट या पलिस अधिकारी को उसकी सूचना दे –

(अ) दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 39

(ब) दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 302

(स) दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 392

(द) दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 409

 

5 – दण्ड प्रक्रिया संहिता की निम्न में से किस धारा के अन्तर्गत पुलिस अभियुक्त को बिना वारन्ट के गिरफ्तार कर सकती है ?

(अ) धारा 38

(ब) धारा 41

(स) धारा 39

(द) धारा 40

crpc objective questions with answers in hindi pdf

6 – दण्ड प्रक्रिया की निम्न किस धारा के अन्तर्गत पलिस अभियक्त को बिना वारण्ट गिरफ्तार कर सकती है ?

(अ) धारा 37

(ब) धारा 40

(स) धारा 42

(द) धारा 41

 

7 -दण्ड प्रक्रिया संहिता की किस धारा के अधीन एक पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट के आदेश और वारण्ट के बिना किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है ?

(अ) धारा 42

(ब) धारा 40

(स) धारा 51

(द) धारा 41

 

8 – ‘क’ जिसको पांच वर्ष के कारावास का दण्ड दिया गया था, कारावास से भाग गया तथा शांतिपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहा था एक वर्ष बाद :

(अ) पुलिस अधिकारी बिना दण्डाधिकारी के आदेश अथवा वारण्ट के बिना ‘क’ को बंदी बना सकता है

(ब) दण्डाधिकारी के आदेश से ही पुलिस अधिकारी ‘क’ को बंदी बना सकता है

(स) कारागृह के अधिकारी के आदेश से पुलिस अधिकारी ‘क’ को बंदी बना सकता है

(द) जिस न्यायालय द्वारा ‘क’ को दंडित किया गया था उसका आदेश आवश्यक है

crpc objective questions with answers in hindi pdf

9 – निम्नांकित में से कौनसा पुलिस अधिकारी वारण्ट के बिना ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है जिस पर संघ के सशस्त्र बलों से भाग जाने का संदेह है ?

(अ) पुलिस अधीक्षक

(ब) पुलिस निरीक्षक

(स) थानेदार (पुलिस थाने का भारसाधक अधिकारी)

(द) कोई भी पुलिस अधिकारी 

 

10 – निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है ?

कोई पुलिस अधिकारी मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना और वारंट के बिना ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है:

(अ) कोई पुलिस अधिकारी संज्ञेय अपराध से सम्बद्ध रह चुका है

(ब) जब किसी व्यक्ति पर असंज्ञेय अपराध करने का अभियोग लगाया गया है. पुलिस अधिकारी की माग पर अपना नाम और पता बताने से इंकार करता है

(स) जो एक छोड़ा गया सिद्धदोषी है

(द) जो अपने कब्जे में विधिपूर्ण प्रतिहेतु के बिना गृहभेदन का सामान रखता है

 

11 – एक प्राइवेट व्यक्ति किसी व्यक्ति को कब गिरफ्तार कर सकता है ?

(अ) जो एक अपराधी है।

(ब) उसकी उपस्थिति में असंज्ञेय अपराध करता है

(स) इसकी उपस्थिति में जमानतीय अपराध करता है

(द) उसकी उपस्थिति में संज्ञेय और गैर जमानतीय अपराध करता है

crpc objective questions with answers in hindi pdf

12 – दण्ड प्रक्रिया संहिता के अधीन एक प्राइवेट व्यक्ति द्वारा ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी की जा सकती है :

(अ) जो उसकी उपस्थिति में अजमानतीय अपराध कारित करता है

(ब) जो उसकी उपस्थिति में संज्ञेय अपराध कारित करता है

(स) जो उद्घोषित अपराधी है

(द) जो अजमानतीय और संज्ञेय अपराध कारित करता है

 

13 – परिप्रश्नों के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति का अपने पसन्द के अधिवक्ता से मिलने का अधिकार कब होगा :

(अ) पूरे परिप्रश्नों के दौरान

(ब) कुछ परिप्रश्नों के दौरान

(स) सामान्यतया परिप्रश्नों के दौरान यद्यपि पूरे परिप्रश्नों के दौरान नहीं

(द) ऐसा कोई अधिकार नहीं है

 

14 – दण्ड प्रक्रिया संहिता की कौन सी धारा किसी प्राइवेट व्यक्ति को किसी ऐसे व्यक्ति को जो संज्ञेय अपराध करता है, को गिरफ्तार करने का अधिकार देती है ?

(अ) धारा 44

(ब) धारा 42

(स) धारा 43

(द) धारा 45 

Crpc quiz in hindi part 6

15 – निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही है ?

(अ) कोई भी व्यक्ति (विशेषत: प्राइवेट व्यक्ति) किसी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है जिसकी उपस्थिति में कोई अभियुक्त अजमानतीय और संज्ञेय अपराध कर सकता है

(ब) उपरोक्त व्यक्ति तब भी अभियुक्त को गिरफ्तार कर सकेगा जब अभियुक्त ने उसकी अनुपस्थिति में अजमानतीय और संज्ञेय अपराध किया हो

(स) यदि कोई शासकीय कर्मचारी हो तो वह उसकी उपस्थिति में अपराध करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है

(द) कोई प्राइवेट व्यक्ति किसी अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकता है भले ही वह अभियुक्त उस व्यक्ति की उपस्थिति में ही अजमानतीय और संज्ञेय अपराध ही क्यों नहीं करता हो

 

16 – दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?

(अ) जहाँ कोई निजी या अन्य अधिकृत व्यक्ति किसी अभियुक्त को बंदी बनाकर पुलिस की अभिरक्षा में देने  का अधिकार रखता है, वहाँ ऐसा निजी व्यक्ति बन्दी व्यक्ति की तलाशी भी ले सकता है

(ब) न्यायिक कार्यवाही’ के अन्तर्गत जाँच तथा परीक्षण दोनों सम्मिलित है

(स) परिवाद किसी भी व्यक्ति द्वारा किया जा सकता है तथा यह आवश्यक नहीं है कि पीड़ित व्यक्ति ही परिवाद करे

(द) आरोप केवल वारण्ट केस में विरचित किए जाते हैं छोटे-छोटे समन वादों में आरोप पत्र का विरचना की आवश्यकता नहीं होती

Crpc quiz in hindi part 6

17 – गलत कथन को निर्दिष्ट कीजिए :

(अ) संज्ञेय अपराध में कोई पलिस अधिकारी दण्डाधिकारी के आदेश या वारण्ट के बिना किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकता है

(ब) एक प्राइवेट व्यक्ति किसी ऐसे व्यक्ति को जो संज्ञेय अपराध कर रहा हो, गिरफ्तार कर सकता है

(स) काई मजिस्ट्रेट किसी अपराधी को जब कोई अपराध उसकी उपस्थिति में और उसके क्षेत्राधिकार के भीतर कारित किया गया हो, गिरफ्तार कर सकता है

(द) उपर्युक्त में से कोई गलत नहीं है 

 

18 – अ एक मजिस्ट्रेट अपनी स्थानीय अधिकारिता के भीतर जब सबह टहलने जाता है, तो उसके सामने कत्ल हो जाता है, क्या वह अपराधी को स्वयं गिरफ्तार कर सकता है ?

(अ) नहीं 

(ब) हाँ 

(स) केवल पुलिस गिरफ्तार कर सकती है

(द) चूँकि मजिस्ट्रेट को विचारण करना है इसलिए वह गिरफ्तार नहीं कर सकता

 

19 – निम्नलिखित में से किसको मजिस्ट्रेट वारण्ट के बिना गिरफ्तार कर सकता है ?

(अ) मजिस्ट्रेट के स्थानीय क्षेत्राधिकार के अंतर्गत अपराध करने वाल कोई व्यक्ति परन्तु अपराध उस मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में न हो

(ब) मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कहीं भी अपराध करने वाला कोई व्यक्ति

(स) मजिस्ट्रेट के स्थानीय क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत कोई व्यक्ति जिसकी गिरफ्तारी के लिए वारण्ट निर्गत करने हेतु मजिस्ट्रेट सक्षम है

(द) उपर्युक्त सभी

Crpc quiz

20 – असाधारण परिस्थितियों के सिवाय, कोई भी स्त्री सूर्यास्त के पश्चात् और सूर्योदय से पूर्व गिरफ्तार नहीं की जायेगी और जहाँ ऐसी गिरफ्तारी की असाधारण परिस्थितियाँ विद्यमान हैं, वहाँ महिला पुलिस अधिकारी निम्न की पूर्व अनुज्ञा प्राप्त करेगी :

(अ) जिला दण्डाधिकारी

(ब) पुलिस अधीक्षक

(स) प्रथम श्रेणी के न्यायिक दण्डाधिकारी

(द) सत्र न्यायाधीश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here