Home ALL POST Constitution of India part 11 : Indian constitution in Hindi

Constitution of India part 11 : Indian constitution in Hindi

999
0

भारतीय संविधान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

भाग – 11

प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु

Constitution of India part 11 : Indian constitution in Hindi

(१)  अनुछेद 14 में वाक्यांश ” विधि के सामान संरक्षण ” को लिया  गया है ?

अ- ब्रिटिश संविधान से

ब- अमेरिकन संविधान से

स- आस्ट्रेलियन संविधान से

द- उपरोक्त में से कोई नहीं

 

 

(२)  निम्नलिखित मूल अधिकारों में से कौन सा सभी व्यक्तिओ को उपलब्ध है ?

अ- संगम बनाने अ अधिकार

ब- समता का अधिकार

स- वाक एवं अभिव्यक्ति का अधिकार

द- भारत के राज्य क्षेत्र में सर्वत्र अबाध संचरण का अधिकार

 

(३)  विधि का शासन निहित है ?

अ- अनुछेद 13 में

ब- अनुछेद 14 में 

स- अनुछेद19 में

द- अनुछेद 25 में

(४)  विधियों के सामान संरक्षण से अभिप्राय है ?

अ- विधियों का सभी जीवित प्राणियों के लिए सर्वव्यापी प्रयोग होना चाहिए

ब- विधियों का सभी मानव  प्राणियों के लिए सर्वव्यापी प्रयोग होना चाहिए

स- विधान में परिभाषित एक ही वर्ग के अंतर्गत आने वाले सभी व्यक्तियों पर विधियों का सर्वव्यापी प्रयोग होना चाहिए

द- उपरोक्त में से कोई भी नहीं

 

Constitution of India part 11 : Indian constitution in Hindi

(५)  अनुछेद 14 के अंतर्गत प्रत्याभूत समता  का अधिकार निम्नलिखित के विरुद्ध प्राप्त है ?

अ- कार्यपालिका कृत्य

ब- प्रक्रियात्मक विधि

स- अधिष्ठाई विधि

द- उपरोक्त सभी के विरुद्ध

 

 

(६)  ” कोई भी व्यक्ति विधि के ऊपर नहीं है ” यह निहित है ?

अ- अनुछेद 14 में

ब- अनुछेद15 में

स- अनुछेद 19 में

द- उपरोक्त में से कोई नहीं

 

(७)  निम्नलिखित में से कौन मौलिक अधिकार नहीं है ?

अ- शोषण के विरुद्ध अधिकार

ब- समता का अधिकार

स- हड़ताल का अधिकार

द- संगम या संघ बनाने का अधिकार

 

(८)  अनुछेद 15(1) प्रावधान करता है की राज्य केवल निम्न आधारों  पर नागरिक के विरुद्ध विभेद नहीं करेगा ?

अ- धर्म,मूलवंश,जाति और लिंग 

ब- धर्म,मूलवंश,जाति ,लिंग और उदभव

स- मूलवंश ,धर्म,जाति ,लिंग और जन्मस्थान

द- धर्म,मूलवंश,जाति ,लिंग,जन्मस्थान अथवा  इनमे से किसी आधार पर

 

(९)  शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जातियों और जनजातियो के पक्ष में स्थानों का आरक्षण शासित होता है ?

अ- अनुछेद 15(4)

ब- अनुछेद16(4)

स- अनुछेद 29(2)

द- अनुछेद 14

Constitution of India part 11 : Indian constitution in Hindi

(१०)  उच्चतम न्यायालय ने निम्नलिखित में से कौन से निर्णय के पश्चात् संविधान का संशोधन करके सामाजिक और शेक्षिक दृष्टी से पिछड़े वर्गों के लिए विशेष उपबंध प्रविष्ट किया गया था ?

अ- बालाजी बनाम मसूर राज्य

ब- मद्रास राज्य बनाम  चंपाकर दोराइ राजन

स- देवदासन बनाम भारत संघ

द- पेरिया करुपत्र बनाम तमिलनाडु राज्य

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

 Madhyprdesh ki nadiya | मध्यप्रदेश की नदिया

BUY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here