Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 59 | Article 59 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 59 | Article 59 of Indian Constitution in Hindi

6256
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको राष्ट्रपति के पद  के लिए  शर्तें  | भारतीय संविधान अनुच्छेद 59 | Article 59 of Indian Constitution in Hindi | Article 59 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 59 | Conditions of President’s officeके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 59 | Article 59 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 59 in Hindi ] –

राष्ट्रपति के पद  के लिए  शर्तें–

(1) राष्ट्रपति संसद् के किसी सदन का या किसी राज्य के विधान-मंडल के किसी सदन का सदस्य नहीं  होगा और यदि संसद् के किसी सदन का या किसी राज्य के विधान-मंडल के किसी सदन का कोई सदस्य राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाता है तो यह समझा जाएगा  कि उसने उस सदन में अपना स्थान राष्ट्रपति के रूप में अपने पद ग्रहण की तारीख से रिक्त कर दिया है ।

(2) राष्ट्रपति अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा ।

(3) राष्ट्रपति , बिना किराया दिए, अपने शासकीय निवासों के उपयोग का हकदार होगा और ऐसी उपलब्धियों, भत्तों और विशेषाधिकारों का भी, जो संसद्, विधि द्वारा अवधारित करे और जब तक इस निमित्त इस प्रकार उपबंध नहीं किया जाता है तब तक ऐसी उपलब्धियों, भत्तों और विशेषाधिकारों का, जो दूसरी अनुसूची में विनिार्दिष्ट हैं, हकदार होगा ।

(4) राष्ट्रपति की उपलब्धियां और भत्ते उसकी पदावधि के दौरान कम नहीं किएं जाएंगे ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 59

[ Indian Constitution Article 59 in English ] –

Conditions of President’s office”–

(1) The President shall not be a member of either House of Parliament or of a House of the Legislature of any State, and if a member of either House of Parliament or of a House of the Legislature of any State be elected President, he shall be deemed to have vacated his seat in that House on the date on which he enters upon his office as President. 

(2) The President shall not hold any other office of profit. 

(3) The President shall be entitled without payment of rent to the use of his official residences and shall be also entitled to such emoluments, allowances and privileges as may be determined by Parliament by law and, until provision in that behalf is so made, such emoluments, allowances and privileges as are specified in the Second Schedule. 

(4) The emoluments and allowances of the President shall not be diminished during his term of office. 


भारतीय संविधान अनुच्छेद 59

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here