Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 311 | Article 311 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 311 | Article 311 of Indian Constitution in Hindi

5633
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोसंघ या राज्य के अधीन सिविल हैसियत में नियोजित व्यक्तियों  का पदच्युत किया जाना, पद से हटाया जाना या पंक्ति में अवनत किया जाना  | भारतीय संविधान अनुच्छेद 311 | Article 311 of Indian Constitution in Hindi | Article 311 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 311 | Dismissal, removal or reduction in rank of persons employed in civil capacities under the Union or a Stateके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 311 | Article 311 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 311 in Hindi ] –

संघ या राज्य के अधीन सिविल हैसियत में नियोजित व्यक्तियों  का पदच्युत किया जाना, पद से हटाया जाना या पंक्ति में अवनत किया जाना–

(1) किसी व्यक्ति  को जो संघ की सिविल सेवा का या अखिल भारतीय सेवा का या राज्य की सिविल सेवा का संदस्य है अथवा संघ या राज्य के अधीन कोई सिविल पद धारण करता है, उसकी नियुक्ति  करने वाले प्राधिकारी के अधीनस्थ किसी प्राधिकारी द्वारा पदच्युत नहीं  किया जाएगा  या पद से नहीं  हटाया जाएगा  ।

[4][(2) यथापूर्वोक्त  किसी व्यक्ति  को, ऐसी  जांच के पश्चात्  ही, जिसमें उसे अपने  विरुद्ध आरोपों की सूचना दे दी गई है और उन आरोपों के संबंध में [5]* * * सुनवाई का युक्तियुक्त अवसर दे दिया गया है, पदच्युत किया जाएगा  या पद से हटाया जाएगा या पंक्ति में अवनत किया जाएगा , अन्यथा नहीं  :]

[6][परंतु जहां ऐसी  जांच के पश्चात्  उस पर ऐसी  कोई शास्ति अधिरोपित  करने की प्रस्थापना  है वहां ऐसी  शास्ति ऐसी  जांच के दौरान दिए  गए  साक्ष्य के आधार पर अधिरोपित  की जा सकेगी और ऐसे  व्यक्ति  को प्रस्थाफित शास्ति के विषय में अभ्यावेदन करने का अवसर देना आवश्यक नहीं  होगा  :

परंतु  यह और कि यह खंड वहां लागू नहीं  होगा —

(क) जहां किसी व्यक्ति  को ऐसे  आचरण के आधार पर पदच्युत किया जाता है या पद से हटाया जाता है या पंक्ति में अवनत किया जाता है जिसके लिए  आफराधिक आरोफ पर उसे सिद्धदोष ठहराया गया है  ; या

(ख) जहां किसी व्यक्ति  को पदच्युत करने या पद से हटाने या पंक्ति में अवनत करने के लिए  सशक्त प्राधिकारी का यह समाधान हो जाता है कि किसी कारण से, जो उस प्राधिकारी द्वारा लेखबद्ध किया जाएगा, यह युक्तियुक्त रूप  से साध्य नहीं  है कि ऐसी  जांच की जाए  ; या

(ग) जहां, यथास्थिति  , राष्ट्रपति  या राज्यपाल  का यह समाधान हो जाता है कि राज्य की सुरक्षा के हित में यह समीचीन नहीं  है कि ऐसी  जांच की जाए ।

(3) यदि यथापूर्वोक्त  किसी व्यक्ति  के संबंध में यह प्रश्न उठता है कि खंड (2) में निर्दिष्ट जांच करना युक्तियुक्त रूप  से साध्य है या नहीं  तो उस व्यक्ति  को पदच्युत करने या पद से हटाने या पंक्ति में अवनत करने के लिए  सशक्त प्राधिकारी का उस पर विनिश्चय अंतिम होगा ।]

भारतीय संविधान अनुच्छेद 311

[ Indian Constitution Article 311 in English ] –

“Dismissal, removal or reduction in rank of persons employed in civil capacities under the Union or a State”–

(1) No person who is a member of a civil service of the Union or an all-India service or a civil service of a State or holds a civil post under the Union or a State shall be dismissed or removed by an authority subordinate to that by which he was appointed.

(2) No such person as aforesaid shall be dismissed or removed or reduced in rank except after an inquiry in which he has been informed of the charges against him and given a reasonable opportunity of being heard in respect of those charges:

Provided that where it is proposed after such inquiry, to impose upon him any such penalty, such penalty may be imposed on the basis of the evidence adduced during such inquiry and it shall not be necessary to give such person any opportunity of making representation on the penalty proposed:

Provided further that this clause shall not apply —

(a) where a person is dismissed or removed or reduced in rank on the ground of conduct which has led to his conviction on a criminal charge; or

(b) where the authority empowered to dismiss or remove a person or to reduce him in rank is satisfied that for some reason, to be recorded by that authority in writing, it is not reasonably practicable to hold such inquiry; or

(c) where the President or the Governor, as the case may be, is satisfied that in the interest of the security of the State it is not expedient to hold such inquiry.

(3) If, in respect of any such person as aforesaid, a question arises whether it is reasonably practicable to hold such inquiry as is referred to in clause (2), the decision thereon of the authority empowered to dismiss or remove such person or to reduce him in rank shall be final.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 311

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here