Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 294 | Article 294 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 294 | Article 294 of Indian Constitution in Hindi

5443
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपकोकुछ दशाओं में संपत्ति , आास्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार | भारतीय संविधान अनुच्छेद 294 | Article 294 of Indian Constitution in Hindi | Article 294 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 294 | Succession to property, assets, rights, liabilities and obligations in certain casesके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 294 | Article 294 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 294 in Hindi ] –

कुछ दशाओं में संपत्ति , आास्तियों, अधिकारों, दायित्वों और बाध्यताओं का उत्तराधिकार–

इस संविधान के प्रारंभ से ही–

(क) जो संपत्ति और आस्तियां ऐसे  प्रारंभ से ठीक पहले  भारत डोमिनियन की सरकार के प्रयोजनों के लिए  हिज मजेस्टी में निहित थीं और जो संपत्ति  और आस्तियां ऐसे  प्रारंभ से ठीक पहले  प्रत्येक राज्यपाल  वाले प्रांत की सरकार के प्रयोजनों के लिए  हिज मजेस्टी में निहित थीं , वे सभी इस संविधान के प्रारंभ से पहले  पाकिस्तान डोमिनियन के या पश्चिमी  बंगाल, पूर्वी  बंगाल, पश्चिमी पंजाब  और पूर्वी पंजाब प्रांतों के सॄजन के कारण किए गए या किए  जाने वाले किसी समायोजन के अधीन रहते हुए  क्रमशः  संघ और तत्स्थानी राज्य में निहित होंगी;

और

(ख) जो अधिकार, दायित्व और बाध्यताएं भारत डोमिनियन की सरकार की और प्रत्येक राज्यपाल  वाले प्रांत की सरकार की थीं ,चाहे वे किसी संविदा से या अन्यथा उदभूत हुई हों, वे सभी इस संविधान के प्रारंभ से पहले  पाकिस्तान डोमिनियन के या पश्चिमी  बंगाल, पूर्वी  बंगाल, पश्चिमी  पंजाब  और पूर्वी  पंजाब  प्रांतों के सॄजन के कारण किए गए या किए जाने वाले किसी समायोजन के अधीन रहते हुए क्रमशः भारत सरकार और प्रत्येक तत्स्थानी राज्य की सरकार के अधिकार, दायित्व और बाध्यताएं होंगी ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 294

[ Indian Constitution Article 294 in English ] –

“Succession to property, assets, rights, liabilities and obligations in certain cases”–

As from the commencement of this Constitution —

(a) all property and assets which immediately before such commencement were vested in His Majesty for the purposes of the Government of the Dominion of India and all property and assets which immediately before such commencement were vested in His Majesty for the purposes of the Government of each Governor’s Province shall vest respectively in the Union and the corresponding State, and

(b) all rights, liabilities and obligations of the Government of the Dominion of India and of the Government of each Governor’s Province, whether arising out of any contract or otherwise, shall be the rights, liabilities and obligations respectively of the Government of India and the Government of each corresponding State,

subject to any adjustment made or to be made by reason of the creation before the commencement of this Constitution of the Dominion of Pakistan or of the Provinces of West Bengal, East Bengal, West Punjab and East Punjab.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 294

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here