Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 243h | Article 243h of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 243h | Article 243h of Indian Constitution in Hindi

6440
0

आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” पंचायतों  द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियां | भारतीय संविधान अनुच्छेद 243h | Article 243h of Indian Constitution in Hindi | Article 243h in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243h | Powers to impose taxes by, and Funds of, the Panchayatsके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243h | Article 243h of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 243h in Hindi ] –

पंचायतों  द्वारा कर अधिरोपित करने की शक्तियां और उनकी निधियां–

किसी राज्य का विधान-मंडल, विधि द्वारा,–

(क) ऐसे  कर, शुल्क, पथकर और फीसें उद्गॄहीत, संगॄहीत और विनियोजित करने के लिए  किसी पंचायत को, ऐसी प्रक्रिया के अनुसार और ऐसे  निर्बंधनों के अधीन रहते हुए , प्राधिकॄत कर सकेगा ;

(ख) राज्य सरकार द्वारा उद्गॄहीत और संगॄहीत ऐसे कर, शुल्क, पथकर और फीसें किसी पंचायत को, ऐसे  प्रयोजनों के लिए , तथा ऐसी  शर्तों और निर्बंधनों के अधीन रहते हुए , समनुदिष्ट कर सकेगा ;

(ग) राज्य की संचित निधि में से पंचायतों  के लिए ऐसे सहायता-अनुदान देने के लिए उपबंध कर सकेगा ;और

(घ) पंचायतों  द्वारा या उनकी ओर से क्रमशः  प्राप्त किए  गए  सभी धनों को जमा करने के लिए  ऐसी  निधियों का गठन करने और उन निधियों में से ऐसे  धनों को निकालने के लिए  भी उपबंध  कर सकेगा, जो विधि में विनिर्दिष्ट  किए  जाएं  ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 243h

[ Indian Constitution Article 243h in English ] –

“Powers to impose taxes by, and Funds of, the Panchayats”–

The Legislature of a State may, by law, —

(a) authorise a Panchayat to levy, collect and appropriate such taxes, duties, tolls and fees in accordance with such procedure and subject to such limits;

(b) assign to a Panchayat such taxes, duties, tolls and fees levied and collected by the State Government for such purposes and subject to such conditions and limits;

(c) provide for making such grants-in-aid to the Panchayats from the Consolidated Fund of the State; and

(d) provide for constitution of such Funds for crediting all moneys received, respectively, by or on behalf of the Panchayats and also for the withdrawal of such moneys therefrom,as may be specified in the law.


भारतीय संविधान अनुच्छेद 243h

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here