आजके इस आर्टिकल में मैआपको ” परिभाषाएं | भारतीय संविधान अनुच्छेद 243 | Article 243 of Indian Constitution in Hindi | Article 243 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243 | Definitions” के विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –
भारतीय संविधान अनुच्छेद 243 | Article 243 of Indian Constitution in Hindi
[ Indian Constitution Article 243 in Hindi ] –
परिभाषाएं —
इस भाग में, जब तक कि संदर्भ से अन्यथा अपेक्षित न हो,–
(क) “जिला” से किसी राज्य का जिला अभिप्रेत है ;
(ख) “ग्राम सभा” से ग्राम स्तर पर पंचायत के क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी ग्राम से संबंधित निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकॄत व्यक्तियों से मिलकर बना निकाय अभिप्रेत है ;
(ग) “मध्यवर्ती स्तर” से ग्राम और जिला स्तरों के बीच का ऐसा स्तर अभिप्रेत है जिसे किसी राज्य का राज्यपाल , इस भाग के प्रयोजनों के लिए , लोक अधिसूचना द्वारा, मध्यवर्ती स्तर के रूप में विनिर्दिष्ट करे ;
(घ) “पंचायत” से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अनुच्छेद 243ख के अधीन गठित स्वायत्त शासन की कोई संस्था (चाहे वह किसी भी नाम से ज्ञात हो) अभिप्रेत है ;
(ङ) “पंचायत क्षेत्र” से पंचायत का प्रादेशिक क्षेत्र अभिप्रेत है ;
(च) “जनसंख्या” से ऐसी अंतिम पूर्व वर्ती जनगणना में अभिनिश्चित की गई जनसंख्या अभिप्रेत है जिसके सुसंगत आंकड़े प्रकाशित हो गए हैं ;
(छ) “ग्राम” से राज्यपाल द्वारा इस भाग के प्रयोजनों के लिए, लोक अधिसूचना द्वारा, ग्राम के रूप में विनिर्दिष्ट ग्राम अभिप्रेत है और इसके अंतर्गत इस प्रकार विनिर्दिष्ट ग्रामों का समूह भी है ।
भारतीय संविधान अनुच्छेद 243
[ Indian Constitution Article 243 in English ] –
“Definitions”–
In this Part, unless the context otherwise requires, —
(a) “district” means a district in a State;
(b) “Gram Sabha” means a body consisting of persons registered in the electoral rolls relating to a village comprised within the area of Panchayat at the village level;
(c) “intermediate level” means a level between the village and district levels specified by the Governor of a State by public notification to be the intermediate level for the purposes of this Part;
(d) “Panchayat” means an institution (by whatever name called) of self-government constituted under article 243B, for the rural areas;
(e) “Panchayat area” means the territorial area of a Panchayat; (f) “population” means the population as ascertained at the last preceding census of which the relevant figures have been published;
(g) “village” means a village specified by the Governor by public notification to be a village for the purposes of this Part and includes a group of villages so specified.
भारतीय संविधान अनुच्छेद 243
भारतीय संविधान
Indian Constitution
![]() ![]() |
![]() ![]() |