Home INDIA GK संविधान अनुच्छेद 132 | Article 132 of Indian Constitution in Hindi

संविधान अनुच्छेद 132 | Article 132 of Indian Constitution in Hindi

3527
0

आज के इस आर्टिकल में मै आपको कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपीलों में उच्चतम न्यायालय की अपीली अधिकारिता | भारतीय संविधान अनुच्छेद 132 | Article 132 of Indian Constitution in Hindi | Article 132 in Hindi | भारतीय संविधान का अनुच्छेद 132 | Appellate jurisdiction of Supreme Court in appeals from High Courts in certain casesके विषय में बताने जा रहा हूँ आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपको जरुर पसंद आएगा । तो चलिए जानते है की –

भारतीय संविधान अनुच्छेद 132 | Article 132 of Indian Constitution in Hindi

[ Indian Constitution Article 132 in Hindi ] –

कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपीलों में उच्चतम न्यायालय की अपीली अधिकारिता–

(1) भारत के राज्यक्षेत्र में किसी उच्च न्यायालय की सिविल, दांडिक या अन्य कार्यवाही में दिए गए किसी निर्णय, डिक्री  या अंतिम आदेश की अपील  उच्चतम न्यायालय में होगी [55][यदि वह उच्च न्यायालय अनुच्छेद 134क के अधीन प्रमाणित कर देता है] कि उस मामले में इस संविधान के निर्वचन के बारे में विधि का कोई सारवान् प्रश्न अंतर्वलित है ।

[56]* * * *

(3) जहां ऐसा प्रमाणपत्र दे दिया गया है [57]* * * वहां उस मामले में कोई फक्षकार इस आधार पर उच्चतम न्यायालय में अपील  कर सकेगा कि पूर्वोक्त  किसी प्रश्न का विनिश्चय गलत किया गया है 5* * * ।

स्पष्टीकरण–इस अनुच्छेद के प्रयोजनों के लिए , “अंतिम आदेश”पद के अंतर्गत ऐसे विवाद्यक का विनिश्चय करने वाला आदेश है जो, यदि अपीलार्थी के पक्ष में विनिाश्चित किया जाता है तो, उस मामले के अंतिम निपटारे के लिए  पर्याप्त होगा ।

भारतीय संविधान अनुच्छेद 132

[ Indian Constitution Article 132 in English ] –

Appellate jurisdiction of Supreme Court in appeals from High Courts in certain cases”–

(1) An appeal shall lie to the Supreme Court from any judgment, decree or final order of a High Court in the territory of India, whether in a civil, criminal or other proceeding, 3[if the High Court certifies under article 134A] that the case involves a substantial question of law as to the interpretation of this Constitution. 

4* * * * * 

(3) Where such a certificate is given,5*** any party in the case may appeal to the Supreme Court on the ground that any such question as aforesaid has been wrongly decided 5***. 

Explanation.—For the purposes of this article, the expression “final order” includes an order deciding an issue which, if decided in favour of the appellant, would be sufficient for the final disposal of the case. 


भारतीय संविधान अनुच्छेद 132

भारतीय संविधान

Pdf download in hindi

Indian Constitution

Pdf download in English


Article 1 of Indian Constitution in Hindi Article 1 of Indian Constitution in Hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here