” 9 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 9 October 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
इस वेबसाइट पर डेली करंट करंट अफेयर्स 9 October 2020 Current affairs in Hindi | Daily Current affairs quiz in Hindi हिंदी में प्रकाशित किया जाता है।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 9 October 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
9 अक्टूबर 2020 करेंट अफेयर्स | 9 October 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) T-20 मैच में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन बन गए है?
A – महेंद्र सिंह धोनी
B – विराट कोहली
C – रोजित शर्मा
D – के एल राहुल
Top 10 Current Affairs : 9 October 2020
(2)केंद्र सरकार ने किसे भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) का नया सदस्य नियुक्त किया है ?
A – शशांक भिड़े
B – जयंत आर वर्मा
C – आशिमा गोयल
D – उपरोक्त सभी
(3) नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक का नाम बताइये ?
A – आर इस ठाकुर
B – किशन चंद्रन
C – रामचंद्र वेनुपति
D – एम ए गणपति
(4) किस देश ने हाल ही में मवेशियों के वध पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
A – भारत
B – श्रीलंका
C – सऊदी अरब
D – ईरान
(5 ) …………………………… ने चार क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की है ?
A – चीन
B – भारत
C – जापान
D – अमेरिका
Current affairs 9 October 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) UEFA के पुरुष प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार किसने जीता है?
A – रॉबर्ट लेवांडोव्स्की
B – डेविड होशमैन
C – ओसटम अब्राहिम
D – मारकोस सीजर
(7) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के नए अध्यक्षा का नाम बताइये ?
A – आकर रवींद्र गौतम
B – निरंजन सिंह बैस
C – दिनेश कुमार खारा
D – संजय कुमार झा
(8) Bapu The Unforgettable नामक पुस्तक लॉन्च हुई है इस पुस्तक का विमोचन किसने किया है?
A – नरेंद्र मोदी
B – अनुपम खेर
C – राजनाथ सिंह
D – मनीष सीसोदिया
(9) ……………….. राज्य ने ऑनलाइन ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म DISHTAVO लॉन्च किया है ?
A – गोवा
B – दिल्ली
C – मध्यप्रदेश
D – महाराष्ट्र
9 अक्टूबर का इतिहास | 9 October ka Itihas- Read Here
(10) वन्यजीव सप्ताह किस तिथि से किस तिथि तक मनाया जाता है ?
A – 1 से 7 अक्टूबर
B – 2 से 8 अक्टूबर
C – 3 से 9 अक्टूबर
D – 4 से 10 अक्टूबर
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 9 अक्टूबर 2020 | 9 October 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 8 October 2020 Current affairs in Hindi
- 7 October 2020 Current affairs in Hindi
- 6 October 2020 Current affairs in Hindi
- 5 October 2020 Current affairs in Hindi
- 4 October 2020 Current affairs in Hindi
- 3 October 2020 Current affairs in Hindi
- 2 October 2020 Current affairs in Hindi
- 1 October 2020 Current affairs in Hindi
BUY
BUY