” 9 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 9 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 9 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
9 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 9 October 2019 Gk question in Hindi
(1) निम्न में से कौन सी संस्था 21 अक्टूबर को फिर से महिला स्पेसवॉक का संचालन करने जा रहा है ?
A – NASA (नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन)
B – यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA)
C – जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA)
D – ISA (इज़राइल अंतरिक्ष एजेंसी)
(2) वर्ष 2019 के लिए चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार किसे दिया जाएगा ?
A – विलियम जी. केलिन (अमेरिका)
B – ग्रेल एल सेमेन्जा (अमेरिका)
C – सर पीटर जे. रैटक्लिफ (ब्रिटेन)
D – उपरोक्त सभी को
(3) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने युद्ध के हताहतों के परिजनों को 4 गुना लंबी आर्थिक सहायता प्रदान की।बताइए किस निधि के तहत सहायता दी जाएगी ?
A – आर्मी सेंट्रल वेलफेयर फंड
B – राष्ट्रीय रक्षा कोष
C – आर्मी बैटल कैजुअल्टीज वेलफेयर फंड
D – आर्मी वित्तीय फंड
(4) प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किस राज्य में सबसे ज्यादा कैंसर रोगियों ने इलाज करवाया है?
A – तमिलनाडु
B – दिल्ली
C – बिहार
D – ओडिशा
(5) भारत ने किस पड़ोसी देश में तटीय निगरानी – प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया गया है?
A – नेपाल
B – चीन
C – पाकिस्तान
D – बंगलादेश
Current affairs 9 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत ने किस देश में एक रिफाइनरी परियोजना – को वित्तपोषित किया है जिसका उद्घाटन 8 अक्टूबर को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा किया जाएगा?
A – मंगोलिया
B – अमेरिका
C – जापान
D – फलिस्तीन
(7 ) यूनेस्को ने स्वदेशी लोगों के लिए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
A – Yuna Kim
B – Yalitza Aparicio
C – Millie Bobby Brown
D – Cameron Diaz
(8) त्योहारों के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए किस संगठन ने हरे पटाखे विकसित किए हैं ?
A – NASA
B – ITI
C – FACEBOOK
D – CSIR
(9) विश्व पर्यावास दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 5 अक्टूबर
B – 6 अक्टूबर
C – 7 अक्टूबर
D – 8 अक्टूबर
9 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) विश्व कांग्रेस का 39वां संस्करण का उद्घाटन किस जगह किया गया ?
A – मध्यप्रदेश
B – मुंबई
C – भुवनेश्वर
D – शिमला
यदि आपका ” 9 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 9 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 8 October 2019 Gk question in Hindi
- 7 October 2019 Gk question in Hindi
- 6 October 2019 Gk question in Hindi
- 5 October 2019 Gk question in Hindi
-