9 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स | 9 March 2021 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर प्रतिदिन Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। यदि आप प्रतिदिन Current affairs quiz questions या current affairs Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट कीजिये।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 9 March 2021 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
9 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स | 9 March 2021 Current affairs in Hindi Objective
(1) ……………..राज्य ने हाल ही में तीन राष्ट्रीय उद्यानों में रात्रि सफारी की शुरुआत की?
उत्तर – मध्य प्रदेश
Important Point –
- मध्य प्रदेश ने तीन राष्ट्रीय उद्यानों जैसे बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, पेंच राष्ट्रीय उद्यान और कान्हा राष्ट्रीय उद्यान में रात्रि सफारी की शुरुआत की।
- रात्रि सफारी को राज्य के वन विभाग द्वारा संचालित वन्यजीव सफारी आरक्षण पोर्टल पर बुक किया जा सकता है।
Top 10 Current Affairs: 9 March 2021
(2) …………..राज्य को भूमि रिकॉर्ड डिजिटलीकरण में शीर्ष स्थान दिया गया है?
उत्तर – मध्य प्रदेश
Important Point –
- नैशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) लैंड रिकॉर्ड्स एंड सर्विसेज इंडेक्स (एन-एलआरएसआई 2020) के दूसरे संस्करण में मध्य प्रदेश लगातार दूसरे साल सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला रहा है।
- इसके बाद पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु का स्थान रहा है।
- एनसीएईआर एक स्वतंत्र, गैर लाभकारी आर्थिक नीति अनुसंधान थिंक टैंक है।
(3) …………………ने भारत के डिजिटल कुशल कार्यबल पर एक रिपोर्ट शुरू की है ?
उत्तर – अमेज़न वेब सर्विसेज
Important Point –
- अमेज़न वेब सर्विसेज (AWS) ने भारत के डिजिटल कुशल कार्यबल पर एक रिपोर्ट शुरू की है।
रिपोर्ट की मुख्य विशेषताएं:
- भारत के वर्तमान कार्यबल में केवल 12% डिजिटल रूप से कुशल कर्मचारी शामिल हैं; डिजिटल कौशल की आवश्यकता वाले इस नंबर को 2025 तक नौ गुना बढ़ाना होगा।
- अनुसंधान ने पूरे भारत में 500 से अधिक डिजिटल श्रमिकों का सर्वेक्षण किया और एशिया-प्रशांत (एपीएसी) क्षेत्र में 6 देशों के लगभग 3,196 श्रमिकों का सर्वेक्षण किया।
Current Affairs in Hindi
(4) …………….ने रामायण के वैश्विक विश्वकोश का संकलन किया है?
उत्तर – अयोध्या शोध संस्थान
Important Point –
- अयोध्या शोध संस्थान ने रामायण के वैश्विक विश्वकोश का संकलन किया है। विश्वकोश को ई-बुक प्रारूप में लॉन्च किया गया है।
- इसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लॉन्च किया गया था।
- यह विश्वकोश लोगों को अयोध्या आने के लिए प्रेरित करेगा क्योंकि यह विज्ञान और आध्यात्मिकता के सभी अछूते पहलुओं को पेश करेगा।
Current Affairs in Hindi
(5 ) ‘जन औषधि दिवस …………… को मनाया गया ?
उत्तर – 7 मार्च 2021
Important Point –
- प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी 7 मार्च, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जन औषधि दिवस समारोह को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री इस आयोजन के दौरान शिलांग के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान (NEIGRIHMS) में 7500 वें जनऔषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
- वह प्रधान मंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे और उनके उत्कृष्ट कार्य को पहचानकर हितधारकों को पुरस्कार भी देंगे।
Current affairs 9 March 2021 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति में ……… सदस्य हैं?
उत्तर – 259
Important Point –
- केंद्र सरकार ने देश की आजादी के 75 साल होने के अवसर पर कार्यक्रमों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली 259 सदस्यीय उच्च स्तरीय राष्ट्रीय समिति गठित की है।
- समिति के सदस्यों में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, 28 मुख्यमंत्री, गायिका लता मंगेशकर, नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन, बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी, तकरीबन सभी केंद्रीय मंत्री और कई राज्यपाल शामिल हैं।
Current Affairs in Hindi
(7) बांग्लादेश की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज़ एंकर का नाम …………….है ?
उत्तर – तश्नुवा आनन शिशिर
Important Point –
- बांग्लादेश में पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर नियुक्त किया है। बांग्लादेश की इस न्यूज एंकर का नाम तश्नुवा आनन शिशिर है। तनुवा आनन शिशिर बतौर न्यूज प्रजेंटेटर के रूप में अपनी नई पारी का आगाज बोईशाखी टीवी पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च से करेंगी।
- वह पेशे से एक कलाकार है और लंबे समय से मॉडलिंग और अभिनय कर रही है।
- उन्होंने दो फिल्मों के लिए भी साइन अप किया है, जहां वह एक में महिला फुटबॉल कोच की भूमिका निभाएंगी।
Daily Current Affairs in Hindi
(8) सरकारी ई-मार्केटप्लेस सार्वजनिक खरीद के लिए एक ऑनलाइन मंच है, जिसे। ………………. को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था?
उत्तर – 9 अगस्त 2016
Important Point –
- यह भारत में सार्वजनिक खरीद के लिए एक ऑनलाइन मंच है जिसे 9 अगस्त 2016 को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लॉन्च किया गया था। यह सरकारी खरीदारों के लिए एक खुला और पारदर्शी खरीद मंच बनाने के लिए बनाया गया था।
- आयुष मंत्रालय के अंतर्गत सार्वजनिक क्षेत्र की दवा निर्माण इकाई, इंडियन मेडिसिन फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईएमपीसीएल), यानी भारतीय दवाएं औषधि निगम लिमिटेड, को अपने उत्पाद की बिक्री के लिये एक बडा मंच मिल गया है। आईएमपीसीएल ने अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेचने के लिए हाल ही में सरकार ई-मार्केट (जीईएम) पोर्टल के साथ समझौता किया है।
Current Affairs in Hindi
(9) ‘देसिकन भवन’ का उद्घाटन …………….. शहर में किया गया है?
उत्तर – आगरा
Important Point –
- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने आगरा में आईसीएमआर-एनजेआईएल और ओएमडी, में कोविड-19 की नैदानिक सुविधा से सुसज्जित नए अनुसंधान भवन ‘देसिकन भवन’ का उद्घाटन किया।
- यह भवन, पशु प्रयोगों, कोविड-19 नमूनों की जांच, विभिन्न माइकोहेक्टीरियु के पूरे जीनोम अनुक्रमण: तपेदिक रोधी दवा के विकास के लिए औषधीय पौधों से प्रजातियों और फाइटोकेमिकल निष्कर्षण जैसी अनुसंधान सुविधाओं के लिए समर्पित है।
9 मार्च का इतिहास | 9 March ka Itihas- Read Here
(10) ………………..ने भुवनेश्वर में एक प्रमुख उन्नत कौशल प्रशिक्षण संस्थान, विश्व कौशल केंद्र का उद्घाटन किया?
उत्तर – नवीन पटनायक
Important Point –
- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में एक प्रमुख उन्नत कौशल प्रशिक्षण संस्थान, विश्व कौशल केंद्र का उद्घाटन किया।
- यह अग्रणी टीवीईटी संस्थान, आई.टी.ई. (तकनीकी शिक्षा संस्थान), सिंगापुर के आसपास तैयार किया जा रहा है और विश्व कौशल, रूस और गिफ्ट्स (ग्लोबल इंस्टीट्यूट फॉर ट्राइनिंग स्किल्स), दक्षिण कोरिया से प्रेरणा लेता है।
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 9 मार्च 2021 | 9 March 2021 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 8 March 2021 Current affairs in Hindi
- 7 March 2021 Current affairs in Hindi
- 6 March 2021 Current affairs in Hindi
- 5 March 2021 Current affairs in Hindi
- 4 March 2021 Current affairs in Hindi
- 3 March 2021 Current affairs in Hindi
- 2 March 2021 Current affairs in Hindi
- 1 March 2021 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |