” 9 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 9 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 9 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
9 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 9 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ‘ क्रिस्टोफ मेरियक्स – पुरस्कार 2020 ‘ से किसे सम्मानित किया गया है?
A – हेनरी नोस्टेन
B – फ्रेंकोइस ओगोबरा
C – क्वारैशा अब्दुल करीम
D – डॉ. पेट्रीसि ब्रासिल
Top 10 Current Affairs : 9 June 2020
(2) ……………………..द्वारा एक पेमेंट्स इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड (PIDF) का गठन किया गया है ?
A – एशियाई विकास बैंक
B – भारतीय स्टेट बैंक
C – भारतीय रिज़र्व बैंक
D – वर्ल्ड बैंक
Daily current affairs : 9 June
(3) ‘स्पंदन अभियान’ किस राज्य की पुलिस द्वारा शुरू किया गया ?
A – दिल्ली
B – मध्यप्रदेश
C – छत्तीसगढ़
D – महाराष्ट्र
Current affairs in Hindi
(4) कचरे के प्रबंधन हेतु ऑनलाइन मंच की शुरूवात किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है ?
A – आंध्र प्रदेश
B – ओडिशा
C – बिहार
D – पंजाब
Current affairs 2020 in Hindi
(5) कितने शहरो के वन के विकास के लिए नगर वन योजना को लागू करने की घोषणा की है ?
A – 250
B – 200
C – 150
D – 100
Current affairs 9 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किसने पानी में हाइड्रोजन उत्पादन हेतु कम लागत वाला उत्प्रेरक विकसित किया है?
A – IIT मुंबई
B – CeNS
C – ISRO
D – WHO
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 9 June 2020
(7) राहुल श्रीवास्तव किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुये है ?
A – नाइजीरिया
B – फ़्रांस
C – इजराइल
D – रोमानिया
Today current affairs in Hindi
(8) किसने भारत में नवाचार को बढ़ावा देने हेतु अटल इनोवेशन मिशन के साथ साझेदारी की है ?
A – ISRO
B – NASA
C – CSIR
D – WHO
(9) समाजिक न्याय और नस्लभेद के लिए लड़ रहे संगठनों को माइकल जोर्डन ने कितने मिलियन डॉलर दान करने की घोषणा की है?
A – 100 मिलियन डॉलर
B – 200 मिलियन डॉलर
C – 300 मिलियन डॉलर
D – 500 मिलियन डॉलर
Top Current Affairs 9 June
(10) किसने ‘राजमार्गों पर मानव और पशु मृत्यु दर पर रोकथाम’ शुरू किया है?
A – स्वास्थ्य मंत्रालय
B – विश्व स्वास्थ्य संगठन
C – एशियाई विकास संगठन
D – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 9 जून 2020 | 9 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 8 June 2020 Current affairs in Hindi
- 7 June 2020 Current affairs in Hindi
- 6 June 2020 Current affairs in Hindi
- 5 June 2020 Current affairs in Hindi
- 4 June 2020 Current affairs in Hindi
- 3 June 2020 Current affairs in Hindi
- 2 June 2020 Current affairs in Hindi
- 1 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY