” 8 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 8 February 2020 Current affairs in hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 8 February 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
8 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स | 8 February 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) भारत का सबसे बड़ा ग्रामीण तकनीकी महोत्सव ‘अंतःप्रज्ञा 2020 किस राज्य में आयोजित किया गया है?
A – तेलंगाना
B – ओडिशा
C – दिल्ली
D – मध्यप्रदेश
(2) इस वर्ष टोक्यो ओलंपिक में भारतीय टीम का सद्भावना ” दूत किसे बनाया गया है?
A – सचिन तेंदुलकर
B – सौरव गांगुली
C – अमिताभ बच्चन
D – नरेंद्र मोदी
(3) भारत और किस देश ने भारत को कच्चे तेल के आयात के लिए पहली बार अनुबंध पर हस्ताक्षर किए?
A – पाकिस्तान
B – रूस
C – सऊदी अरब
D – फ़्रांस
(4) इंडिया इंटरनेशनल सीफूड शो 2020 का बाईसवां संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
A – कुशीनगर
B – इंदौर
C – कोच्चि
D – रायपुर
(5) कोल इंडिया लिमिटेड के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
A – सुरेश प्रभु
B – अमित कुमार
C – प्रमोद अग्रवाल
D – नितिन गडकरी
Current affairs 8 February 2020 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) वार्षिक उद्यानोत्सव का उद्घाटन किस शहर में किया गया है?
A – भोपाल
B – दिल्ली
C – नागपुर
D – पटना
(7) महिला जननांग विकृति के लिए अंतर्राष्ट्रीय शून्य सहनशीलता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
A – 7 फरवरी
B – 9 फरवरी
C – 8 फरवरी
D – 6 फरवरी
(8) भारत की पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
A – सुशांत चौधरी
B – दीपा मलिक
C – देवेंद्र झाझरिया
D – महेन्द्र सिंह धोनी
(9) किस राज्य सरकार ने जनसेवका योजना शुरू की है?
A – उत्तर प्रदेश
B – तेलंगाना
C – कर्नाटक
D – पश्चिम बंगाल
8 फरवरी 2020 करेंट अफेयर्स
(10) रबी सिंह जिनका हाल ही में निधन हो गया। वे किस क्षेत्र से जुड़े हुए थे?
A – निर्माता
B – अभिनेता
C – कवि
D – अर्थशाष्त्री
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 8 फरवरी 2020 | 8 February 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 7 February 2020 Current affairs in Hindi
- 6 February 2020 Current affairs in Hindi
- 5 February 2020 Current affairs in Hindi
- 4 February 2020 Current affairs in Hindi
- 3 February 2020 Current affairs in Hindi
- 2 February 2020 Current affairs in Hindi
- 1 February 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY