7 नवम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 7 November 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं
इस वेबसाइट पर प्रतिदिन Current affairs quiz हिंदी में प्रकाशित किया जाता है। यदि आप प्रतिदिन Current affairs quiz questions या current affairs Pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर प्रतिदिन विजिट कीजिये।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 7 November 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
7 नवम्बर 2020 करेंट अफेयर्स | 7 November 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) ………………… ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके अपनी परिचालन दक्षता में सुधार करने हेतु इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के साथ समझौता किया है?
A – यस बैंक
B – पर्यावरण मंत्रालय
C – भारतीय रेलवे
D – भारतीय स्टेट बैंक
Top 10 Current Affairs : 7 November 2020
(2) ‘द एज ऑफ़ पैनडेमिक्स: हाउ दे शेप्ड इंडिया एंड – द वर्ल्ड’ पुस्तक के रचयिता का नाम बताइये ?
A – किरण वर्मा
B – अरविन्द नागले
C – चिन्मय तुम्बे
D – सरोजिनी सिंह
(3) अलसेने ओउत्तारा किस देश के राष्ट्रपति के रूप में फिर से नियुक्त हुए ?
A – फिलिस्तीन
B – क़तर
C – आइवरी कोस्ट
D – सऊदी अरब
(4) “प्रो. ए. एन. भादुड़ी मेमोरियल लेक्चर अवार्ड-2020″ से निम्न में से किस व्यक्ति को सम्मानित किया गया है?
A – डॉ. प्रेम नारायण शर्मा
B – डॉ. सुशांत कार
C – आशुतोष भटनागर
D – आर एस मित्तल
(5 ) 210 मेगावाट की लुहरी स्टेज- 1 हाइड्रो पावर परियोजना किस नदी पर बनाया जायेगा ?
A – गंगा
B – नर्मदा
C – ब्रह्मपुत्र
D – सतलुज
Current affairs 7 November 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) ……………………….को अंतर्राष्ट्रीय डेरी महासंघ (IDF) के बोर्ड के लिए चुना गया है?
A – अमिताभ बच्चन
B – नरेंद्र मोदी
C -किरण शर्मा
D – दिलीप रथ
(7) ……………………मंत्रालय ‘प्रसाद’ योजना की देखरेख करता है?
A – पर्यटन मंत्रालय
B – रक्षा मंत्रालय
C – वित्त मंत्रालय
D – जनजातीय मामलो के मंत्रालय
(8) हाल ही में नगर निगम ने …………….. राज्य में प्लास्टिक लाओ मास्क ले जाओ पहल’ की शुरुआत की है?
A – उत्तराखंड
B – दिल्ली
C – महाराष्ट्र
D – झारखण्ड
(9) टेनिस खेल में 1,000 मैच जीतने वाले चौथे खिलाड़ी का नाम बताइये ?
A – इवान लेंडल
B – राफेल नडाल
C – गुलरमो विलास
D – जॉन मैकनरो
7 नवम्बर का इतिहास | 7 November ka Itihas- Read Here
(10) वर्चुअल ग्लोबल इन्वेस्टर राउंडटेबल-20 (VGIR-20) की अध्यक्षता ………………..ने की ?
A – डोनाल्ड ट्रम्प
B – नरेंद्र मोदी
C – योशिहिडे
D – जस्टिन ट्रूडो
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 7 नवम्बर 2020 | 7 November 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 6 November 2020 Current affairs in Hindi
- 5 November 2020 Current affairs in Hindi
- 4 November 2020 Current affairs in Hindi
- 3 November 2020 Current affairs in Hindi
- 2 November 2020 Current affairs in Hindi
- 1 November 2020 Current affairs in Hindi
![]() |
![]() |