” 7 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 7 June 2020 Current affairs in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
इस वेबसाईट का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 7 June 2020 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
7 जून 2020 करेंट अफेयर्स | 7 June 2020 Current affairs in Hindi Objective
(1) वन्दे भारत मिशन के तहत लौटे नागरिकों के कौशल मानचित्रण अभ्यास हेतु केंद्र सरकार द्वारा किस पहल की शुरुवात की गयी ?
A – विदेश
B – जागो इण्डिया
C – स्वदेस
D – बैटर इंडिया
Top 10 Current Affairs : 7 June 2020
(2) भूटान ने हाल ही में किस देश के साथ पर्यावरणीय क्षेत्रों में सहयोग से के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – न्यूजीलैंड
B – भारत
C – नार्वे
D – बांगलादेश
Daily current affairs : 7 June
(3) किसने स्वदेशी रूप से एक मैकेनिकल वेंटीलेटर विकसित किया है?
A – ICICI
B – WHO
C – CMERI
D – MOR
Current affairs in Hindi
(4) विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के नए वरिष्ठ सलाहकार कौन नियुक्त हुये है ?
A – श्रीकांत दास
B – राजीव टोपनो
C – निशांत कुमार
D – राहुल झा
Current affairs 2020 in Hindi
(5) भारतीय उद्योग परिसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष का नाम बताइये ?
A – कृष्णा वर्मा
B – राजीव रंजन
C – नरेंद्र परमार
D – उदय कोटक
Current affairs 7 June 2020 in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) भारतीय चिकित्सा और होम्योपैथी के लिए फार्माकोपिया आयोग को पुनः किस मंत्रालय के तहत स्थापित किया जाएगा ?
A – रक्षा मंत्रालय
B – पर्यावरण मंत्रालय
C – आयुष मंत्रालय
D – वित्त मंत्रालय
Top Current Affairs Today’s News Headlines – 7 June 2020
(7) विश्व पर्यावरण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
A – 2 जून
B – 3 जून
C – 5 जून
D – 4 जून
Today current affairs in Hindi
(8) निम्न में से कौन कोविड-19 के लिए होस्ट-निर्देशित एंटीवायरल के विकास का अध्ययन करेगा ?
A – NCVTC
B – RBI
C – NASA
D – ISRO
(9) किसने एशिया रीजन के लिए कॉमनवेल्थ शोर्ट स्टोरी प्राइज़ 2020 (Commonwealth Short Story Prize 2020) जीता है ?
A – सीमा सिंह
B – विनायक कुमार
C – कृतिका पांडे
D – राहुल माथुर
Top Current Affairs 7 June
(10) 3 जून 2020 को किसे राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (NFL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A – निकुंज श्रीवास्तव
B – मंगल चौधरी
C – अखिलेश भारद्वाज
D – वीरेंद्र नाथ दत्त
यदि आपका ” करेंट अफेयर्स 7 जून 2020 | 7 June 2020 Current affairs in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 6 June 2020 Current affairs in Hindi
- 5 June 2020 Current affairs in Hindi
- 4 June 2020 Current affairs in Hindi
- 3 June 2020 Current affairs in Hindi
- 2 June 2020 Current affairs in Hindi
- 1 June 2020 Current affairs in Hindi
-
BUY
BUY