” 6 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 6 October 2019 Gk question in Hindi ” डेली करेंट अफेयर्स के प्रश्न-उत्तर हिंदी में प्रकाशित किये जा रहे हैं . जो आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए बहुत ही उपयोगी है ।
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी , बैंकिंग , सिविल जज , डिस्ट्रिक्ट जज , पटवारी , वन विभाग , आईबीपीएस ,पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ।
MPGK.IN का उदेश्य डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी , विदेश और भारत सरकार की नितियां , केंद्र व राज्य सरकार की योजना , खेल गतिविधियाँ , पुरूस्कार , दिन -दिवस से सम्बंधित नवीनतम अपडेट उपलब्ध कराना है । तो चलिए Current affairs quiz 6 October 2019 के बारे में विस्तार से जानते हैं ।
6 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 6 October 2019 Gk question in Hindi
(1) किस बैंक ने अनुकूलित सेवाओं के लिए भारतीय सेना के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं?
A – स्टेट बेंक ऑफ़ इण्डिया
B – यस बेंक
C – बैंक ऑफ बड़ौदा
D – यूनियन बेंक
(2) हाल ही में टाटा कम्युनिकेशंस के नए MD व CEO कौन बने हैं ?
A – राजीव शुक्ला
B – रागिनी बासु
C – सत्येन्द्र महाजन
D – अमूर एस लक्ष्मीनारायण
(3) पंजाब नेशनल बैंक के नए MD और CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
A – राजकुमार वासनिक
B – एसएस मल्लिकार्जुन राव
C – किशोर सिंह
D – राजेश बागडे
(4) भारतीय कंपनी सचिव संस्थान का यह कौन सा स्थापना दिवस है?
A – 50वां
B – 48वां
C – 51वां
D – 59वां
(5) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर कितने रुपये का सिक्का जारी किया है ?
A – 50 रु
B – 100रु
C – 150 रु
D – 200 रु
Current affairs 6 October 2019 Gk question in Hindi – PDF DOWNLOAD
(6) किस देश ने महात्मा गांधी को उनकी 150 वीं जयंती – पर सम्मानित करने के लिए एक डाक टिकट जारी किया है?
A – फिलिस्तीन
B – अमेरिका
C – नेपाल
D – चीन
(7 ) हाल ही में पर्यटन मंत्रालय द्वारा, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ?
A – स्वच्छ भारत अभियान
B – देखो अपना देश
C – पर्यटन पर्व 2019
D – भ्रष्टाचार मुक्त भारत
(8) उस राज्य का नाम बताइए जिसे ” Best Learning and Sharing Space अवार्ड 2019″ से सम्मानित किया गया?
A – जम्मू कश्मीर
B – उत्तर प्रदेश
C – ओडिशा
D – असम
(9) संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR) के नानसेन शरणार्थी पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है ?
A – अजीजबेक आशुराव
B – संबित पात्रा
C – नरेंद्र मोदी
D – रामनाथ कोविंद
6 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स
(10) 11 वीं वर्ष 2020 DefExpo की थीम क्या है जो लखनऊ में पहली बार आयोजित होने वाली है ?
A – विकास की और एक कदम
B – जागो इण्डिया
C – भारत निर्माण
D – भारत: उभरता हुआ रक्षा विनिर्माण हब
यदि आपका ” 6 अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स | 6 October 2019 Gk question in Hindi “ से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप कमेट के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं ।
- 5 October 2019 Gk question in Hindi
- 4 October 2019 Gk question in Hindi
- 3 October 2019 Gk question in Hindi
- 2 October 2019 Gk question in Hindi
- 1 October 2019 Gk question in Hindi
-